ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में संक्रमण के 759 नए मामले, तीन की मौत - मुजफ्फरनगर में कोरोना के नए मामले

मुजफ्फरनगर में कोरोना संक्रमण के मामले में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. रविवार को कुल 756 नए मामले सामने आए जबकि 3 लोगों की मौत हो गई.

मुजफ्फरनगर में कोरोना के नए मामले
मुजफ्फरनगर में कोरोना के नए मामले
author img

By

Published : Apr 26, 2021, 11:22 AM IST

मुजफ्फरनगर: जनपद में रोज कोरोना संक्रमितों के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. रविवार को जिले में 756 नए मामले सामने आए, जबकि 3 लोगों की मौत हो गई. ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 410 है. जनपद में वर्तमान में एक्टिव केसों की संख्या 4,704 है.

स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने दी जानकारी

स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि संक्रमण के नए मामलों में रुड़की रोड से 1, केवलपुरी से 6, तेलगोदाम से 1, बच्चन सिंह कॉलोनी से 21, भरतिया कॉलोनी से 12, सिविल लाइन से 32, मुजफ्फरनगर सिटी से 52, कंबल वाला बाग से 18, जानसठ रोड से 5, सुभाष नगर से 8, गांधी कॉलोनी से 26, रेशू विहार से 13, प्रेमपुरी से 6, भोपा रोड से 13, ब्रह्मपुरी से 7, लाल बाग से 6, आर्दश कॉलोनी से 10, पटेल नगर से 18, एकता विहार से 1, प्रेमविहार प्रेमपुरी से 4, कृष्णापुरी से 5, नई मंड़ी से 6, एटूजेड से 13, अवध विहार से 1, साकेत से 21, प्रेमपुरी एकता विहार से 9, सरकुलर रोड़ से 13, हनुमान टिल्ला से 5, गौशाला रोड से 5, गंगाराम पुरा से 7, आर्यपुरी से 16, साकेत से 16, आनंदपुरी से 7, मल्हुपुरा से 2, रामपुरी से 10, चुंगी से 3, अवध विहार से 13, रामलीला टील्ला से 6, जैन मिलन से 6, लक्ष्मण विहार से 16, जनकपुरी से 1, डीएचएम आइसोलेशन वार्ड से 12, कृष्णापुरी नया बांस से 5, खालापार से 6, लद्दावाला से 11, सर्कुलर रोड से 5, गाजावाली से 5, ब्रह्मपुरी से 6, संजय मार्ग से 4, वसंत विहार से 1, शिक्षक कॉलोनी से 3, बैंक ऑफ बड़ौदा से 1, जवाहर कॉलोनी से 2, सराफा बाजार से 2, आनंदनगर सदर बाजार जनकपुरी से 11, नदी रोड से 6, सिभांलकी से 1, दतियाना से 1, रथेड़ी से 1, लछेरा से 3, अलमासपुर कूकड़ा से 22, मिमलाना रोड से 1, अमित विहार से 1, बडेडी से 1, सलेमपुर से 5, बामनहेड़ी से 3, मुस्तफाबाद से 19, नरा से 5, पावटी से 2, सिंधावली से, नवाबगंज से 2, कम्हेड़ा से 1, हरीनगर से 1, सहावली से 2, गोड़ाना से 1, अमित विहार से 1, टिगरी से 1, बिजोपुरा से 1, कूकड़ा से 1, कुतुबपुर से 1, शामली रोड़ से 1, गांधी नगर से 2, बघरा से 37, बुढ़ाना से 3, चरथावल से 38, खतौली से 31, मोरना से 5, पुरकाजी से 12, शाहपुर से 17 मामले शामिल हैं.

पढ़ें: कोरोना काल में दरियादिली: संक्रमित परिवारों में बांटा जा रहा खाना

मुजफ्फरनगर: जनपद में रोज कोरोना संक्रमितों के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. रविवार को जिले में 756 नए मामले सामने आए, जबकि 3 लोगों की मौत हो गई. ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 410 है. जनपद में वर्तमान में एक्टिव केसों की संख्या 4,704 है.

स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने दी जानकारी

स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि संक्रमण के नए मामलों में रुड़की रोड से 1, केवलपुरी से 6, तेलगोदाम से 1, बच्चन सिंह कॉलोनी से 21, भरतिया कॉलोनी से 12, सिविल लाइन से 32, मुजफ्फरनगर सिटी से 52, कंबल वाला बाग से 18, जानसठ रोड से 5, सुभाष नगर से 8, गांधी कॉलोनी से 26, रेशू विहार से 13, प्रेमपुरी से 6, भोपा रोड से 13, ब्रह्मपुरी से 7, लाल बाग से 6, आर्दश कॉलोनी से 10, पटेल नगर से 18, एकता विहार से 1, प्रेमविहार प्रेमपुरी से 4, कृष्णापुरी से 5, नई मंड़ी से 6, एटूजेड से 13, अवध विहार से 1, साकेत से 21, प्रेमपुरी एकता विहार से 9, सरकुलर रोड़ से 13, हनुमान टिल्ला से 5, गौशाला रोड से 5, गंगाराम पुरा से 7, आर्यपुरी से 16, साकेत से 16, आनंदपुरी से 7, मल्हुपुरा से 2, रामपुरी से 10, चुंगी से 3, अवध विहार से 13, रामलीला टील्ला से 6, जैन मिलन से 6, लक्ष्मण विहार से 16, जनकपुरी से 1, डीएचएम आइसोलेशन वार्ड से 12, कृष्णापुरी नया बांस से 5, खालापार से 6, लद्दावाला से 11, सर्कुलर रोड से 5, गाजावाली से 5, ब्रह्मपुरी से 6, संजय मार्ग से 4, वसंत विहार से 1, शिक्षक कॉलोनी से 3, बैंक ऑफ बड़ौदा से 1, जवाहर कॉलोनी से 2, सराफा बाजार से 2, आनंदनगर सदर बाजार जनकपुरी से 11, नदी रोड से 6, सिभांलकी से 1, दतियाना से 1, रथेड़ी से 1, लछेरा से 3, अलमासपुर कूकड़ा से 22, मिमलाना रोड से 1, अमित विहार से 1, बडेडी से 1, सलेमपुर से 5, बामनहेड़ी से 3, मुस्तफाबाद से 19, नरा से 5, पावटी से 2, सिंधावली से, नवाबगंज से 2, कम्हेड़ा से 1, हरीनगर से 1, सहावली से 2, गोड़ाना से 1, अमित विहार से 1, टिगरी से 1, बिजोपुरा से 1, कूकड़ा से 1, कुतुबपुर से 1, शामली रोड़ से 1, गांधी नगर से 2, बघरा से 37, बुढ़ाना से 3, चरथावल से 38, खतौली से 31, मोरना से 5, पुरकाजी से 12, शाहपुर से 17 मामले शामिल हैं.

पढ़ें: कोरोना काल में दरियादिली: संक्रमित परिवारों में बांटा जा रहा खाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.