मुजफ्फरनगर: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते राजस्थान के कोटा में फंसे 38 छात्र-छात्राओं को लेकर रविवार को 3 बसें मुजफ्फरनगर रोडवेज बस स्टैंड पर पहुंची.
इस दौरान प्रशासन और डाक्टरों की टीम मौजूद थी. छात्रों के पहुंचते ही सबसे पहले उनका रैपिड टेस्ट किया और उसके बाद सभी छात्रों को अलग-अलग होटल में रुकवा दिया गया.
एडीएम प्रशासन अमित कुमार ने बताया कि 38 छात्र और छात्राएं मुजफ्फरनगर आए हैं, जिनका सबसे पहले डॉक्टरों की टीम ने टेस्ट किया है. रिपोर्ट 30 मिनट में आ गई, जो छात्र टेस्ट में सही पाए गए उनको उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया और छात्रों को होम क्वॉरंटाइन का आदेश दिया गया है.