ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: 251 फीट तिरंगा कांवड़ देखने को उमड़ा जनसैलाब - muzaffarnagar latest news

सावन के महीने में जहां शिवभक्त कांवड़िया भोले बाबा के रंग में रंग कर कांवड़ ले जा रहे हैं. वहीं कांवड़ मेले में गुरुवार को जनपद में एक कांवड़ शहीदों के नाम देखने को मिली. यह कांवड़ 251 फीट लम्बी तिरंगा से बनी थी. 251 फीट लम्बा तिरंगा कांवड़ लोगों के लिए कौतूहल का विषय बना हुआ था.

कांवड़ मेले में 251 फीट लम्बा तिरंगा कांवड़ देखने को मिला
author img

By

Published : Jul 26, 2019, 3:05 PM IST

मुजफ्फरनगर: गुरुवार को कांवड़ मेले में एक कांवड़ ने सबका मन मोह लिया. कांव मेड़ले में शिवभक्त अनेकों सजे हुए कांवड़ ले आते हैं. यह हमेशा से देखा जाता है, लेकिन इस बार मेले में एक अलग ही कांवड़ देखने को मिला. इस मेले में एक कांवड़ शहीदों के नाम देखने को मिली. 251 फीट लम्बी इस तिरंगा कांवड़ को देखने के लिए लोगों का हुजूम लग गया.

कांवड़ मेले में 251 फीट लम्बा तिरंगा कांवड़ देखने को मिला.

251 फीट लम्बी तिरंगा कांवड़ -

  • जनपद में कांवड़ मेले में एक कांवड़ शहीदों के नाम देखने को मिली.
  • इस कांवड़ में 251 फीट का तिरंगा लगा था.
  • इस कावड़ को देखकर हर किसी के मन में देश भक्ति का जज्बा जग रहा था.
  • हरिद्वार से गंगाजल भरकर ये कांवड़िया 251 फीट का तिरंगा कांवड़ लेकर चल रहे हैं.
  • बागपत जनपद के पुरामहादेव मंदिर में भोले शंकर को जल अभिषेक करने के लिए निकले हैं.

ये कांवड़ देश के शहीद जवानों को अर्पित की गई है. हमे बहुत अच्छा लग रहा है और बहुत खुशी है. हम 2 साल से लगातार ये कांवड़ लेकर आ रहे हैं. यहां बहुत अच्छी व्यवस्था है.
- विक्की, शिवभक्त कांवड़िया

मुजफ्फरनगर: गुरुवार को कांवड़ मेले में एक कांवड़ ने सबका मन मोह लिया. कांव मेड़ले में शिवभक्त अनेकों सजे हुए कांवड़ ले आते हैं. यह हमेशा से देखा जाता है, लेकिन इस बार मेले में एक अलग ही कांवड़ देखने को मिला. इस मेले में एक कांवड़ शहीदों के नाम देखने को मिली. 251 फीट लम्बी इस तिरंगा कांवड़ को देखने के लिए लोगों का हुजूम लग गया.

कांवड़ मेले में 251 फीट लम्बा तिरंगा कांवड़ देखने को मिला.

251 फीट लम्बी तिरंगा कांवड़ -

  • जनपद में कांवड़ मेले में एक कांवड़ शहीदों के नाम देखने को मिली.
  • इस कांवड़ में 251 फीट का तिरंगा लगा था.
  • इस कावड़ को देखकर हर किसी के मन में देश भक्ति का जज्बा जग रहा था.
  • हरिद्वार से गंगाजल भरकर ये कांवड़िया 251 फीट का तिरंगा कांवड़ लेकर चल रहे हैं.
  • बागपत जनपद के पुरामहादेव मंदिर में भोले शंकर को जल अभिषेक करने के लिए निकले हैं.

ये कांवड़ देश के शहीद जवानों को अर्पित की गई है. हमे बहुत अच्छा लग रहा है और बहुत खुशी है. हम 2 साल से लगातार ये कांवड़ लेकर आ रहे हैं. यहां बहुत अच्छी व्यवस्था है.
- विक्की, शिवभक्त कांवड़िया

Intro:
DATE = 26.07.2019

251 फुट लम्बी तिरंगा कावड़

ANCHOR= मुज़फ्फरनगर कावड़ मेले के दौरान जहाँ शिवभक्त कावड़िये भोले बाबा के रंग में रंग कर हरिद्वार से गंगाजल भरकर अपने अपने गंतव्य की ओर अग्रसर है तो वही इस कावड़ मेले में गुरुवार को मुजफ्फरनगर में एक कावड़ शहीदों के नाम देखने को मिली Body:251 फुट लम्बी इस तिरंगा कावड़ को देखने के लिए लोगो का हुजूम लग गया। इस कावड़ को देखकर मानो हर किसी के मन मे देश भक्ति का जज्बा जाग गया। दरअसल हरिद्वार से गंगाजल भरकर ये कावड़िये 251 फ़ीट की तिरंगा कावड़ को लेकर बागपत जनपद के पुरामहादेव मंदिर में भोले शंकर को जल अभिषेक करने के लिए निकले है। Conclusion:इस कावड़ को लाने वाले शिवभक्तों की माने तो ये कावड़ देश के शाहिद जवानों को अर्पित की गई है। इस कावड़ को लाने वाले कावड़िये ने जानकारी देते हुए बताया की हम ये कांवड़ शहीदों की याद में लेकर आये है। हमे बहुत अच्छा लग रहा है और बहुत ख़ुशी है। हम 2 साल से लगातार ये कांवड़ लेकर आ रहे है। बहुत अच्छी व्यवस्था है यहां की।


BYTE = विक्की (शिवभक्त कांवड़िया)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.