मुजफ्फरनगर: गुरुवार को कांवड़ मेले में एक कांवड़ ने सबका मन मोह लिया. कांव मेड़ले में शिवभक्त अनेकों सजे हुए कांवड़ ले आते हैं. यह हमेशा से देखा जाता है, लेकिन इस बार मेले में एक अलग ही कांवड़ देखने को मिला. इस मेले में एक कांवड़ शहीदों के नाम देखने को मिली. 251 फीट लम्बी इस तिरंगा कांवड़ को देखने के लिए लोगों का हुजूम लग गया.
251 फीट लम्बी तिरंगा कांवड़ -
- जनपद में कांवड़ मेले में एक कांवड़ शहीदों के नाम देखने को मिली.
- इस कांवड़ में 251 फीट का तिरंगा लगा था.
- इस कावड़ को देखकर हर किसी के मन में देश भक्ति का जज्बा जग रहा था.
- हरिद्वार से गंगाजल भरकर ये कांवड़िया 251 फीट का तिरंगा कांवड़ लेकर चल रहे हैं.
- बागपत जनपद के पुरामहादेव मंदिर में भोले शंकर को जल अभिषेक करने के लिए निकले हैं.
ये कांवड़ देश के शहीद जवानों को अर्पित की गई है. हमे बहुत अच्छा लग रहा है और बहुत खुशी है. हम 2 साल से लगातार ये कांवड़ लेकर आ रहे हैं. यहां बहुत अच्छी व्यवस्था है.
- विक्की, शिवभक्त कांवड़िया