मुजफ्फरनगर: कोरोना हॉटस्पॉट शेरनगर में दूसरा कोविड-19 पॉजीटिव मरीज मिलने पर प्रशासन ने चौकसी बढ़ा दी. जिला प्रशासन ने पॉजीटिव मरीज से सीधे संपर्क में रहे 14 परिवारों के 112 लोगों को होम क्वारेंटाइन किया है. इन सभी 112 लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है, जबकि संक्रमित को बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया.
संक्रमित बैगराजपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती
शनिवार देर रात आयी रिपोर्ट में शेरनगर गांव के एक अन्य व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. वह पहले मिले कोरोना पॉजीटिव जमाती के सम्पर्क में आने पर संक्रमित हुआ है. एहतियातन रिपोर्ट मिलने के बाद मेडिकल टीम ने उसे एम्बुलेंस से बैगराजपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया है.
पुलिस ने तलाशी संंक्रमित की कांटेक्ट चैन
एसपी सिटी सतपाल अंतिल के नेतृत्व में लगी टीम ने संक्रमित व्यक्ति की कांटेक्ट चैन तलाशी है. पुलिस ने संक्रमित के परिवार समेत 14 परिवारों को होम क्वारंटाइन किया है. पुलिस के अनुसार 112 लोग होम क्वारंटाइन किए गए हैं. सभी लोगों के सैंपल लिए गए हैं.
शहर कोतवाली स्थित गांव सुजडू में संदिग्ध व्यक्ति के साथ आए 9 लोगों की निगरानी बढ़ा दी गई है. सभी लोग मणीपुर से एक माह पूर्व सुजडू गांव के मदरसे में आए थे. इनके संपर्क में आए पांच दंपति दो अप्रैल को मदरसे में क्वारंटाइन किए गए थे.