चंदौली: जिले में शनिवार को नाव पलटने से करीब 35 से 40 लोग गंगा नदी में डूब गए थे. नाव पर सवार 35 लोगों को नाविकों और स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया. इसमें जल दूत बनकर पहुंचे दो युवकों ने दो दर्जन से ज्यादा लोगों की जान बचाई.
इनके इस सराहनीय प्रयास को लोग जमकर सराह रहे हैं. वहीं, पुलिस के आलाधिकारी ने भी उनसे इस बाबत जानकारी ली और दोनों के इस प्रयास को लेकर शासन को पत्र भेजकर पुरस्कार दिलवाने की बात कही है.
दरसअल महुजी तट पर गंगा नदी में नाव पलटने से डूबने वालों के लिए कई लोगों ने अपने-अपने स्तर से प्रयास किया, लेकिन इस दौरान रामप्रवेश और चिथरु देवदूत बनकर सामने आए. दोनों ने छोटी डोंगी के सहारे दो दर्जन से अधिक लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला.
हादसे के वक्त महुजी गांव निवासी दोनों युवक अपनी छोटी नाव के सहारे गंगा में मछली मार रहे थे. इसी बीच नाव पलट गई और चीख पुकार मच गई. दोनों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए लोगों को अपनी नाव के किनारे का हिस्सा पकड़ा दिया. जिसके बाद किनारे पर खड़े अन्य लोगों ने सभी को बाहर निकाल लिया.