चंदौलीः चकिया कोतवाली क्षेत्र स्थित लतीफशाह बियर में पिकनिक मनाने गए युवक की कर्मशा नदी में डूबने से मौत हो गई. युवक अपने परिवार संग पिकनिक मनाने गया था. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर चकिया कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से कड़ी मशक्कत के शव बरामद किया.
नहाने के दौरान डूब गया युवक
बताया जा रहा है कि चकिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर 5 निवासी सोनू गुप्ता अपने रिश्तेदारों संग बुधवार को चकिया से लतीफशाह बियर पर पहुंचकर कर्मनाशा नदी के किनारे पानी में नहाने लगा. इसी दौरान वह तैरते हुए गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. खुद को डूबता देख बचाने के लिए चिल्लाने लगा. जब तक लोग बचाने के लिए कुछ कर पाते वह नदी के गहरे पानी मे समा चुका था.
ये भी पढ़ें-गंगा में नहाने गए छात्र की डूबकर मौत
गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद शव निकाला
युवक के डूबने की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और परिजन रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंच गए. परिवार वालों ने चकिया कोतवाली पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकलवाया और शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.