चन्दौली: अलीनगर थानाक्षेत्र में शुक्रवार को एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. सूचना पर पहुंचे परिजन शव को घर ले आए और पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं परिजनों ने गांव के ही कुछ युवकों पर ट्रेन के सामने धक्का मारकर हत्या किए जाने की आशंका जताई है.
बता दें कि अलीनगर थानाक्षेत्र के नींबूपुर गांव निवासी दिलीप पाल (22) ड्राइवर था. शुक्रवार की शाम वो अपने साथियों के साथ रेलवे ट्रैक की तरफ निकला था. कुछ देर बाद गांव के एक व्यक्ति ने परिजनों को सूचना दी कि उनका बेटा रेलवे ट्रैक पर मृत पड़ा हुआ है. सूचना पाते ही परिजन मौके पर पहुंचे और शव को घर ले आए. लड़के के चाचा संजय पाल के मुताबिक गांव के लड़कों से कुछ दिन पहले दिलीप का विवाद हुआ था. चाचा संजय पाल ने आरोप लगाया कि उन्ही लड़कों ने दिलीप ट्रेन के सामने धक्का मारा होगा जससे उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें- संदिग्ध परिस्थितियों में पूर्व मंत्री के भांजे की मौत, मामले की जांच जारी...
मामले में अलीनगर थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि परिजन गांव के कुछ लोगों पर आशंका जता रहे है कि शराब के नशे की हालत में ट्रेन के सामने धक्का देकर उसकी हत्या की गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप