चंदौली: जिले में स्थित पंडित दीनदयाल स्मृति उपवन में भाजपा शासित 12 प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों का जुटान होने जा रहा है. आज शाम सभी मुख्यमंत्री पड़ाव स्थित पंडित दीनदयाल संग्रहालय में एकात्म मानववाद के प्रणेता की 63 फीट ऊंची प्रतिमा के सामने शीश नवाएंगे. साथ ही संग्रहालय का भ्रमण कर दीनदयाल के सिद्धांतों व विचारों से अवगत होंगे. एक दिन में एक दर्जन मुख्यमंत्रियों के जिले में आने का अद्भुत संयोग होगा. इसको लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
दरअसल, काशी विश्वनाथ धाम के नवरूप के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पीएम मोदी के अलावा 12 राज्यों के सीएम व डिप्टी सीएम वाराणसी आए हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग करने के साथ 5 राज्यों की चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे.
इसे भी पढ़ें - एक ऐसा मुख्यमंत्री जो खुद को कहता था चोर...
इसके बाद शाम 4 बजे मुख्यमंत्रियों के दीनदयाल संग्रहालय आने का सिलसिला शुरू होगा. इसको लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं. संग्रहालय में सौ लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. वहीं, दो दिन के लिए आम जनता के लिए संग्रहालय को बंद कर दिया गया है.
बता दें कि पंडित दीनदयाल का शव 11 फरवरी 1968 को तत्कालीन मुगलसराय जंक्शन पर मिला था. इसलिए इसे उनका आखिरी पड़ाव माना जाता है. जिसके बाद उनकी याद में पड़ाव पर स्मृति उपवन का निर्माण कराया गया है , जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था. इस स्मारक में उनकी 63 फ़ीट की प्रतिमा के साथ संग्रहालय , प्रदर्शनी व कुंड का निर्माण किया गया है. इसके अलावा दीवारों पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन सिंद्धात और आदर्श वाक्यों को उकेरा गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप