ETV Bharat / state

शहर में सभी वाटर कूलर पड़े खराब : भागवत नारायण - water cooler spoiled due

चंदौली जिले में पीडीडीयू नगर में सभी वाटर कूलर खराब हो गए हैं. इसे लेकर राष्ट्रीय लोकदल के नगर अध्यक्ष भागवत नारायण चौरसिया के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने अधिशासी अधिकारी कृष्णचंद्र को पत्र देकर कार्रवाई करने की मांग की.

राष्ट्रीय लोकदल के नगर अध्यक्ष भागवत नारायण चौरसिया ने की कार्रवाई की मांग
राष्ट्रीय लोकदल के नगर अध्यक्ष भागवत नारायण चौरसिया ने की कार्रवाई की मांग
author img

By

Published : Apr 15, 2021, 7:46 PM IST

चंदौली: जिले में पीडीडीयू नगर में लगाए गए सभी वाटर कूलर खराब हो गए हैं. राष्ट्रीय लोकदल के नगर अध्यक्ष भागवत नारायण चौरसिया के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को नगर पालिका परिषद अध्यक्ष संतोष खरवार और अधिशासी अधिकारी कृष्णचंद्र को पत्र देकर कार्रवाई करने की मांग की.

नगर पालिका परिषद कर रही खानापूर्ति

पीडीडीयू नगर में नगर पालिका परिषद द्वारा खानापूर्ति के लिए जगह-जगह वाटर कूलर लगा तो दिया गया है, लेकिन वाटर कूलर काम नहीं कर रहे हैं. इससे क्षुब्ध होकर राष्ट्रीय लोकदल के नगर अध्यक्ष भागवत नारायण चौरसिया ने कार्रवाई की मांग की. दरसअल इस साल अप्रैल माह से ही गर्मी कहर ढा रही है. वहीं, नगरवासी और राहगीर प्यास बुझाने के लिए दर-दर भटक रहे हैं. नगर के सभी वाटर कूलर खराब हो गए हैं. कुएं का पानी गंदा हो गया है, जो पीने लायक नहीं है.

राष्ट्रीय लोकदल के नगर अध्यक्ष ने दी जानकारी

राष्ट्रीय लोकदल के नगर अध्यक्ष ने बताया कि सन 2007 में सपा अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल ने कुओं की सफाई करवाई थी. उसके बाद से आज तक कुओं की सफाई नहीं हुई, जबकि प्रधानमंत्री का नारा है कि सबको अमृत योजना के तहत पानी दिया जाए. 'स्वच्छ और सुंदर सफाई कराएं, एक नया सवेरा लाएं', सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास लेकर कार्य करें, लेकिन पीडीडीयू नगर में यह कथन पीडीडीयू नगर पालिका द्वारा मिथ्या साबित किया जा रहा है. नगर अध्यक्ष ने मांग की कि तत्काल कार्य चालू करवाया जाए. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में समर नाथ यादव, सतीश प्रसाद यादव, भागवत नारायण चौरसिया आदि उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें-बेजुबानों की मसीहा बनीं वाराणसी की सोनम

चंदौली: जिले में पीडीडीयू नगर में लगाए गए सभी वाटर कूलर खराब हो गए हैं. राष्ट्रीय लोकदल के नगर अध्यक्ष भागवत नारायण चौरसिया के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को नगर पालिका परिषद अध्यक्ष संतोष खरवार और अधिशासी अधिकारी कृष्णचंद्र को पत्र देकर कार्रवाई करने की मांग की.

नगर पालिका परिषद कर रही खानापूर्ति

पीडीडीयू नगर में नगर पालिका परिषद द्वारा खानापूर्ति के लिए जगह-जगह वाटर कूलर लगा तो दिया गया है, लेकिन वाटर कूलर काम नहीं कर रहे हैं. इससे क्षुब्ध होकर राष्ट्रीय लोकदल के नगर अध्यक्ष भागवत नारायण चौरसिया ने कार्रवाई की मांग की. दरसअल इस साल अप्रैल माह से ही गर्मी कहर ढा रही है. वहीं, नगरवासी और राहगीर प्यास बुझाने के लिए दर-दर भटक रहे हैं. नगर के सभी वाटर कूलर खराब हो गए हैं. कुएं का पानी गंदा हो गया है, जो पीने लायक नहीं है.

राष्ट्रीय लोकदल के नगर अध्यक्ष ने दी जानकारी

राष्ट्रीय लोकदल के नगर अध्यक्ष ने बताया कि सन 2007 में सपा अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल ने कुओं की सफाई करवाई थी. उसके बाद से आज तक कुओं की सफाई नहीं हुई, जबकि प्रधानमंत्री का नारा है कि सबको अमृत योजना के तहत पानी दिया जाए. 'स्वच्छ और सुंदर सफाई कराएं, एक नया सवेरा लाएं', सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास लेकर कार्य करें, लेकिन पीडीडीयू नगर में यह कथन पीडीडीयू नगर पालिका द्वारा मिथ्या साबित किया जा रहा है. नगर अध्यक्ष ने मांग की कि तत्काल कार्य चालू करवाया जाए. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में समर नाथ यादव, सतीश प्रसाद यादव, भागवत नारायण चौरसिया आदि उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें-बेजुबानों की मसीहा बनीं वाराणसी की सोनम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.