चंदौली: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले से सनसनीखेज घटना सामने आई है. जहां जनपद के बबुरी थाना क्षेत्र के धनेजा गांव में अराजक तत्वों ने पुराने शिवलिंग को खंडित कर दिया. घटना की जानकारी होते ही ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच की बात कह रही है. ग्रामीणों का आरोप है कि एक साल पहले भी यहां हनुमानजी की मूर्ति चोरी हुई थी, जिसका अब तक पता नहीं चल सका.
चंदौली पुलिस ने बताया कि मामला सोमवार देर रात का है. घटना की जानकारी तब हुई जब मंदिर के पुजारी पूजा करने गए. जहां पुजारी ने खंडित शिवलिंग देखकर शोर मचाना शुरू कर दिया. शोरगुल सुनकर मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. शिवलिंग खंडित किए जाने से नाराज ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और पुलिस को सूचना दी. धर्म से जुड़े मामले को देखते हुए पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घटना के बारे में ग्रामीणों से पूछताछ की. ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि एक साल पहले भी इसी जगह से हनुमानजी की मूर्ति चोरी हुई थी, लेकिन पुलिस आजतक अवांछनीय तत्वों को नहीं खोज पाई.
चंदौली पुलिस के मुताबिक देर रात्रि थाना बबुरी अन्तर्गत ग्राम धनेजा में स्थित शिवलिंग के साथ छेड़छाड़ की सूचना प्राप्त होते ही तत्काल थाना स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. जहां देखा गया कि शिवलिंग खुले स्थान में पीपल के पेड़ के नीचे गढ्ढे व कच्ची जमीन पर स्थापित है. स्थापित शिवलिंग की दिशा परिवर्तित हुई थी, जिसे सही कराके प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया है. साथ ही ध्यान दिया जा रहा है कि इलाके में किसी प्रकार की कानून एवं शांति व्यवस्था की समस्या न हो.
इसे भी पढे़ं- अलीगढ़ के प्राचीन मंदिर में घुसकर युवक ने तोड़ा शिवलिंग, गिरफ्तार