चन्दौलीः दीनदयाल उपाध्याय-गया रेल खंड स्थित सैयदराजा स्टेशन पर कोयला चोरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो वायरल होने के बाद वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त आशीष मिश्र ने स्टेशन पर तैनात दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया है. इस वायरल वीडियो की गूंज हाजीपुर मुख्यालय तक पहुंच गई. हाजीपुर से आरपीएफ सीआईबी की टीम ने आकर मामले की जांच की है.
सख्ती के बावजूद नहीं रुकी चोरी
दरअसल दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर बड़े पैमाने पर कोयला की ढुलाई होती है. कोयला उतारने के बाद भी मालगाड़ी के डिब्बे में कुछ कोयला रह जाता है. यार्ड में खड़ी मालगाड़ी से इसी कोयले की चोरी होती रही है. पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के यार्ड के साथ चंदौली, गंजख्वाजा, सैयदराजा सहित अन्य स्टेशनों पर कोयला चोरी कम हुई है लेकिन पूरी तरह नहीं रुक सकी है.
वीडियो में दिख रहे दो जवान निलंबित
इसी क्रम में सैयदराजा रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी से कोयला चोरी होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. चोरी के दौरान रेलवे सुरक्षा बल के दो जवान भी मौके पर दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया. वीडियो की गूंज हाजीपुर जोन मुख्यालय तक पहुंची. इसके बाद रेलवे सुरक्षा बल के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त आशीष मिश्र सक्रिय हुए और वीडियो में दिख रहे कांस्टेबल अरुण कुमार और आरके गौतम को निलंबित कर दिया.
यह भी पढ़ेंः एसपी नेता अभिषेक मिश्रा ने योगी सरकार पर कसे तंज
हाजीपुर जोन से पहुंची सीआईबी जांच में जुटी
कमांडेंट के इस सख्त रूप से सुरक्षा बल के जवानों में खलबली मच गई है. वहीं हाजीपुर मुख्यालय से सीआईबी की टीम पहुंची और सैयदराजा में पहुंच कर मामले की जांच की है. मंगलवार को टीम ने स्थानीय स्टेशन पर भी जांंच पड़ताल की और रिपोर्ट तैयार की है. प्राथमिक जांच में लापरवाही पाए जाने पर निलंबन की कार्रवाई की गई है.
अन्य जिम्मेदारों पर कार्रवाई कब ?
कोयला चोरी के वायरल वीडियो मामले में आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट आशीष मिश्रा ने अपने दो सिपाहियों को जरूर सस्पेंड कर दिया है लेकिन बड़ा सवाल ये है कि स्टेशन पर तैनात स्टेशन मास्टर समेत अन्य जिम्मेदारों पर कार्रवाई कब होगी.