चंदौलीः डीडीयू नगर स्थित मंडलीय रेलवे लोको अस्पताल में गुरुवार को लोगों ने जमकर हंगामा काटा. आरोप है इलाज में लापरवाही बरती गई, जिससे रिटायर्ड रेलकर्मी की मौत हो गई. सूचना के बाद पहुंची आरपीएफ टीम ने परिजनों को समझाकर शांत कराया.
यह भी पढ़ेंः दीवानी न्यायालय के लिए अधिवक्ता भरेंगे हुंकार, दिया अल्टीमेटम
यह है पूरा मामला
रेलवे से बीआरएस लेकर सेवानिवृत्त हुए राजेंद्र प्रसाद की तबियत बुधवार की रात अचानक बिगड़ गई. इस पर परिजनों ने उन्हें लोको अस्पताल में भर्ती कराया. हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उन्हें वाराणसी के हायर सेंटर रेफर कर दिया. इसके बाद भोर में उनकी मौत हो गई. इससे नाराज होकर परिजन लोको अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे. इसकी सूचना पर आरपीएफ सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार और अन्य सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने परिजनों को शांत कराया.