चंदौली : UP Assembly Elections 2022 : मिशन 2022 को लेकर सभी सियासी पार्टियां यात्राओं और जनसभाओं के माध्यम से लोगों रिझाने में जुटी हैं. इसी क्रम में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की जनसंदेश यात्रा चन्दौली पहुंची. यहां सपा कार्यालय पर सपाइयों ने यात्रा का स्वागत किया. इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष सत्य नरायन राजभर के साथ ही तमाम कार्यकर्ताओं ने इस यात्रा का स्वागत किया. साथ ही गोंडवाना पार्टी के पदाधिकारियों व नेताओं को उत्तर प्रदेश में एकजुट होकर सत्ता परिवर्तन का आह्वान किया.
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष रामनाथ गोंड ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वर्तमान केंद्र और प्रदेश की सरकार में बैठे लोगों को झूठ बोलने में महारत हासिल है. भाजपा के लोग झूठ बोलकर गरीब, दलितों, किसानों व नौजवानों को ठगने का काम किया है. भाजपा सरकार में खुलेआम चोरी, लूट, हत्या और बलात्कार हो रहे हैं. लेकिन केंद्र व प्रदेश में कुर्सी पर बैठे नेता मुकदर्शक बने हुई हैं. लेकिन सपा प्रमुख अखिलेश यादव के नेतृत्व में परिवर्तन की बयार चल रही है.
वहीं, सपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर ने गठबंधन की एकता को पटल पर रखा. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के झंडा तले तमाम दलों व संगठनों के लोग एकजुट होकर, सत्ता परिवर्तन की लड़ाई में अपना अहम योगदान दें. सत्ता परिवर्तन समय की मांग है. जिस तरह से प्रदेश की जनता पर जुल्म व ज्यादती हुई है. उसके बाद भाजपा की सरकार को बदलने का संकल्प हम सभी को मिलकर पूरा करना होगा.
इसे भी पढ़ें- लखीमपुर हिंसा मामला : मंत्री के बेटे के दोस्त सुमित की जमानत टली
उन्होंने आह्वान किया कि कार्यकर्ता अपने-अपने बूथों पर मजबूती के साथ मुस्तैद रहें. क्योंकि सत्ता परिवर्तन की असल लड़ाई बूथों पर ही होनी चाहिए, जो जितना सशक्त होगा, उसकी जीत उतनी शानदार होगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप