चंदौली: जिले के चकिया कोतवाली के अंतर्गत पचवनिया गांव के पास नहर में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है. शव मिलने की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया है. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची चकिया कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है. बताया जा रहा है कि क्षत-विक्षत अवस्था में मिला शव कई कई दिन पुराना है.
गौरतलब है कि पचवनिया गांव के ग्रामीणों ने आज सोमवार की सुबह नहर में पड़े एक शव को देखा. शव मिलने की खबर फैलते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. वहीं ग्रामीणों ने घटना की सूचना चकिया कोतवाली पुलिस को दिया. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई. वहीं पुलिस शव को नहर से निकाल कर शिनाख्त कराई जा रही है. वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
वहीं नहर में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैली हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो शव कई दिनों पुराना लग रहा है. वहीं पुलिस की तरफ से शव की पहचान कराने की तमाम कोशिशों के बावजूद अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
वहीं मामले के संबंध में एएसपी नक्सल सुखराम भारती ने बताया कि पचवनिया गांव के पास नहर में एक शव मिला है. जिसको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि चंदौली सहित आसपास के जनपदों में भी शव की पहचान करवाई जा रही है. साथ ही उन्होंने बताया कि क्षत-विक्षत अवस्था में मिला शव तकरीबन 15 से 20 दिन पुराना लग रहा है. पुलिस टीम के जरिए लगातार शिनाख्त करवाई जा रही है, फिलहाल अभी तक शव की कोई पहचान नहीं हो पाई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप