ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री महेन्द्रनाथ पांडेय ने दी चंदौली को सौगात, पेयजल परियोजना का किया शिलान्यास - uttar pradesh hindi news

चंदौली सैय्यदराजा विधानसभा के डिग्घी गांव में उद्योग मंत्री और सांसद डॉ. महेन्द्रनाथ पांडेय ने पेयजल परियोजना का शिलान्यास किया है. शिलान्यास के दौरान डॉ. महेन्द्रनाथ पांडेय ने ग्रामीणों को बताया कि हमारे संसदीय क्षेत्र में 75 तालाबों का जीर्णोंद्धार होगा. उन्होंने बताया कि पूरे गांव के हर घर को स्वच्छ जल मुहैया कराया जाएगा.

चंदौली सैय्यदराजा विधानसभा
चंदौली सैय्यदराजा विधानसभा
author img

By

Published : Apr 10, 2022, 2:04 PM IST

चंदौलीः सैय्यदराजा विधानसभा के डिग्घी गांव में उद्योग मंत्री और सांसद डॉ महेन्द्रनाथ पांडेय ने पेयजल परियोजना का शिलान्यास किया. इस योजना के तहत आज डिग्घी गांव में चार करोड़ आठ लाख रुपये से निर्मित पानी की टंकी की स्थापना की जाएगी, जिससे पूरे गांव के हर घर को स्वच्छ जल मुहैया कराया जाएगा.

शिलान्यास के दौरान डॉ. महेन्द्रनाथ पांडेय ने ग्रामीणों को बताया कि हमारे संसदीय क्षेत्र में 75 तालाबों का जीर्णोंद्धार होगा. इसमें डिग्घी गांव का भी एक तालाब होगा. वहीं गांव निवासी परमानन्द सिंह द्वारा अवगत सड़क समस्या को देखते हुए निर्माण शीघ्र कराए जाने का आश्वसन दिया गया. साथ ही जिले की विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता भी जताई.

यह भी पढ़ें- सीएम योगी ने गोरखपुर में लगाया जनता दरबार, लोगों की शिकायतों का लिया संज्ञान


सैय्यदराजा विधायक सुशील सिंह ने कहा की आज देश व प्रदेश में भाजपा की आंधी चल रही है. प्रदेश में योगी जी की दोबारा सरकार बनी है. प्रदेश का चहुंमुखी विकास होगा. उन्होंने दोबारा विधायक चुनने पर गांव की जनता को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि गांव की हर समस्या का निदान होगा, कोई भी अधूरा काम नहीं रहेगा.

वहीं परियोजना निदेशक मोहम्मद इकबाल अंसारी ने कहा कि गांव की यह योजना 100 दिन में पूरी हो जाएगी. इसके बाद हर घर में नल से जल पहुंचने के कार्यक्रम में राजेश सिंह, हरिवंश उपाध्याय, महेंद्र सिंह, पूर्व विधायक बब्बन सिंह चौहान, संतोष बिंद, पूर्व जिला पंचायत सदस्य शिवशंकर पटेल, सूर्यमुनी तिवारी, संतोष सिंह, भगवती तिवारी, अजीत पाठक, कामेश्वर राय, नन्दकुमार पाण्डेय, जयप्रकाश उपाध्याय समेत अन्य लोग उपस्थित रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

चंदौलीः सैय्यदराजा विधानसभा के डिग्घी गांव में उद्योग मंत्री और सांसद डॉ महेन्द्रनाथ पांडेय ने पेयजल परियोजना का शिलान्यास किया. इस योजना के तहत आज डिग्घी गांव में चार करोड़ आठ लाख रुपये से निर्मित पानी की टंकी की स्थापना की जाएगी, जिससे पूरे गांव के हर घर को स्वच्छ जल मुहैया कराया जाएगा.

शिलान्यास के दौरान डॉ. महेन्द्रनाथ पांडेय ने ग्रामीणों को बताया कि हमारे संसदीय क्षेत्र में 75 तालाबों का जीर्णोंद्धार होगा. इसमें डिग्घी गांव का भी एक तालाब होगा. वहीं गांव निवासी परमानन्द सिंह द्वारा अवगत सड़क समस्या को देखते हुए निर्माण शीघ्र कराए जाने का आश्वसन दिया गया. साथ ही जिले की विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता भी जताई.

यह भी पढ़ें- सीएम योगी ने गोरखपुर में लगाया जनता दरबार, लोगों की शिकायतों का लिया संज्ञान


सैय्यदराजा विधायक सुशील सिंह ने कहा की आज देश व प्रदेश में भाजपा की आंधी चल रही है. प्रदेश में योगी जी की दोबारा सरकार बनी है. प्रदेश का चहुंमुखी विकास होगा. उन्होंने दोबारा विधायक चुनने पर गांव की जनता को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि गांव की हर समस्या का निदान होगा, कोई भी अधूरा काम नहीं रहेगा.

वहीं परियोजना निदेशक मोहम्मद इकबाल अंसारी ने कहा कि गांव की यह योजना 100 दिन में पूरी हो जाएगी. इसके बाद हर घर में नल से जल पहुंचने के कार्यक्रम में राजेश सिंह, हरिवंश उपाध्याय, महेंद्र सिंह, पूर्व विधायक बब्बन सिंह चौहान, संतोष बिंद, पूर्व जिला पंचायत सदस्य शिवशंकर पटेल, सूर्यमुनी तिवारी, संतोष सिंह, भगवती तिवारी, अजीत पाठक, कामेश्वर राय, नन्दकुमार पाण्डेय, जयप्रकाश उपाध्याय समेत अन्य लोग उपस्थित रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.