कानपुर : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में किए गए लूट के प्रयास के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. शनिवार को हुई इस घटना की जांच में पता चला है कि आरोपी ने बैंक लूट की फुल प्रूफ प्लानिंग की थी. इसके लिए उसने सोशल मीडिया पर कई वीडियो देखे थे. रेकी के लिए कई बार बैंक भी गया था. यह भी पता चला है कि युवक मोबाइल पर लूट के वीडियो देखता था. यह भी अहम जानकारी मिली है कि युवक का किसी युवती से अफेयर है. युवती के पिता ने पैसे कमाकर दिखाने पर शादी की शर्त रखी थी.
घाटमपुर थाना क्षेत्र के पतारा में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा है. शनिवार को एक युवक तमंचा लेकर यहां घुस गया था. उसने गार्ड पर हमला कर लूट की कोशिश की थी. बैंक कर्मियों की सतर्कता से उसे पकड़ लिया गया था. कर्मचारियों की पिटाई से वह घायल भी हो गया था. पकड़ा गया युवक धरमपुर बंबा का निवासी हैं. उसका नाम लवीश है. वह बीएससी कर रहा है.
प्रेमिका के पिता की शर्त ने बना दिया लुटेरा : हैलट में इलाज के दौरान पुलिस ने लवीश से करीब 3 घंटे तक पूछताछ की. उसने बताया कि वह क्षेत्र की एक युवती से प्रेम करता है. वह उससे शादी भी करना चाहता है. प्रेमिका के पिता ने उसके सामने शर्त रखी थी कि अगर वह पैसे कमाकर बड़ा आदमी बन जाता है तो वह अपनी बेटी की शादी उसके साथ कर देंगे.
मोबाइल पर देखे थे लूट के कई वीडियो : प्रेमिका को पाने की हसरत में उसने सोशल मीडिया पर पैसे कमाने का तरीका खोजना शुरू किया. सही तरीके से पैसे कमाने में उसे काफी समय लगने का अनुमान था. लिहाजा उसने बैंक लूट की प्लानिंग की. इसके लिए उसने मोबाइल पर लूट के कई वीडियो देखे, बैंक में कर्मचारियों की संख्या और सुरक्षा का भेद जानने के लिए कई बार बैंक भी गया.
लूट के रुपये से प्रेमिका को कार देना चाहता था : लवीश के अनुसार उसकी योजना थी कि बैंक से रुपये लूटने के बाद वह अपनी प्रेमिका को एक कार खरीदकर देगा. इसके बाद शादी की बात करेगा. आरोपी ने बताया कि वह यूट्यूब, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर अलग-अलग तरह की रील्स देखा करता था. पुलिस को जांच के दौरान सर्च हिस्ट्री में लूट के वीडियो के लिंक भी मिले हैं. उसने बैंक लूट के लिए तमंचा व अन्य हथियार जुटाए. इसके बाद बैंक पहुंच गया.
पुलिस तलाश रही कई सवालों के जवाब : आरोपी ने लूट की कोशिश से पहले प्रेमिका को फोन भी किया था, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ. इसके बाद घर से वह मंदिर जाने की बात कहकर साइकिल से निकल गया. पुलिस कई अन्य अहम सवालों के जवाब तलाश रही है. मसलन, युवक के पास तमंचा कहां से आया, घटना के पीछे और कौन-कौन लोग हैं. युवक की गर्लफ्रेंड कौन है. वहीं घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. इसमें आरोपी लूट का प्रयास करते दिख रहा है.
इस पूरे मामले में डीसीपी साउथ आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है. आरोपी युवक की दिमागी स्थिति ठीक नहीं लग रही है. युवक के मोबाइल को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने जो भी बातें बताई हैं, गंभीरता से उसकी जांच-पड़ताल की जा रही है.
यह भी पढ़ें : यूपी में सुसाइड नोट से बैंक लूट; एक्सिस बैंक मैनेजर से युवक बोला- 40 लाख रुपए दो नहीं तो मार दूंगा या मर जाऊंगा