ETV Bharat / state

50 लाख के गांजे के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, आंध्र प्रदेश से यूपी में होनी थी सप्लाई

चंदौली जिले की बबुरी पुलिस और यूपी एसटीएफ की टीम ने 50 लाख के गांजे की खेप के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्करों ने बताया कि गांजे की खेप आंध्र प्रदेश से बिहार के रास्ते यूपी में सप्लाई होनी थी.

50 लाख के गांजे के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार
50 लाख के गांजे के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 13, 2021, 4:58 PM IST

चंदौली: उत्तर प्रदेश का चंदौली जिला मादक पदार्थों की तस्करी का ट्रांजिट जोन बन गया है. यहां तस्करों की धरपकड़ के लिए पुलिस भी लगातार अभियान चलाती रहती है. इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर बबुरी पुलिस और यूपी एसटीएफ की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया, जिसकी कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज आरोपियों को जेल भेज दिया है.

दरअसल, चंदौली जिले की बबुरी पुलिस और यूपी एसटीएफ की टीम ने मंगलवार को कंटेनर में चॉकलेट और बिस्किट के पैकेट के साथ गांजा लेकर जा रहे दो तस्करों को धर दबोचा. चेकिंग के दौरान कंटेनर से 520 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ. पुलिस के अनुसार, मादक पदार्थ की कीमत तकरीबन 50 लाख रुपये है. गिरफ्तार तस्करों को लेवा तिराहा के पास से पकड़ा गया. पूछताछ में तस्करों में बताया कि गांजे की खेप आंध्र प्रदेश से बिहार के रास्ते यूपी में सप्लाई होनी थी.

बता दें कि गिरफ्तार तस्कर मोहम्मद मुनाजिर और इमरान मुरादाबाद निवासी हैं, जबकी इसमें शामिल अन्य आरोपियों में लियाकत अली, हरिवंश यादव, दीपक सिंह और अनुज सिंह जौनपुर निवासी हैं. साथ ही इसमें शामिल अन्य लोगों की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें:- मर्डर का LIVE वीडियोः गोली लगने के बाद वो तड़पता रहा और बनाता रहा खुद का वीडियो

एएसपी दयाराम सरोज ने बताया कि कंटेनर में चॉकलेट और बिस्किट के साथ गांजा रखकर तस्करी की जा रही थी. ये लोग गांजे की इस खेप को भदोही ले जा रहे थे. तभी मुखबिर की सूचना पर बबुरी पुलिस और यूपी एसटीएफ की टीम ने लेवा तिराहा के पास घेराबंदी कर दी. तस्कर पुलिस के बिछाए जाल में फंस गए और कंटेनर को पकड़ लिया गया. तस्करों के पास से बरामद गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 50 लाख रुपये है.

चंदौली: उत्तर प्रदेश का चंदौली जिला मादक पदार्थों की तस्करी का ट्रांजिट जोन बन गया है. यहां तस्करों की धरपकड़ के लिए पुलिस भी लगातार अभियान चलाती रहती है. इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर बबुरी पुलिस और यूपी एसटीएफ की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया, जिसकी कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज आरोपियों को जेल भेज दिया है.

दरअसल, चंदौली जिले की बबुरी पुलिस और यूपी एसटीएफ की टीम ने मंगलवार को कंटेनर में चॉकलेट और बिस्किट के पैकेट के साथ गांजा लेकर जा रहे दो तस्करों को धर दबोचा. चेकिंग के दौरान कंटेनर से 520 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ. पुलिस के अनुसार, मादक पदार्थ की कीमत तकरीबन 50 लाख रुपये है. गिरफ्तार तस्करों को लेवा तिराहा के पास से पकड़ा गया. पूछताछ में तस्करों में बताया कि गांजे की खेप आंध्र प्रदेश से बिहार के रास्ते यूपी में सप्लाई होनी थी.

बता दें कि गिरफ्तार तस्कर मोहम्मद मुनाजिर और इमरान मुरादाबाद निवासी हैं, जबकी इसमें शामिल अन्य आरोपियों में लियाकत अली, हरिवंश यादव, दीपक सिंह और अनुज सिंह जौनपुर निवासी हैं. साथ ही इसमें शामिल अन्य लोगों की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें:- मर्डर का LIVE वीडियोः गोली लगने के बाद वो तड़पता रहा और बनाता रहा खुद का वीडियो

एएसपी दयाराम सरोज ने बताया कि कंटेनर में चॉकलेट और बिस्किट के साथ गांजा रखकर तस्करी की जा रही थी. ये लोग गांजे की इस खेप को भदोही ले जा रहे थे. तभी मुखबिर की सूचना पर बबुरी पुलिस और यूपी एसटीएफ की टीम ने लेवा तिराहा के पास घेराबंदी कर दी. तस्कर पुलिस के बिछाए जाल में फंस गए और कंटेनर को पकड़ लिया गया. तस्करों के पास से बरामद गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 50 लाख रुपये है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.