चंदौली : सदर कोतवाली क्षेत्र के इलिया मोड़ के पास एनएच-2 पर ट्रक-ऑटो की जबरदस्त टक्कर हो गई. जिसमें ऑटो सवार दो लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद ट्रक चालक मय ट्रक फरार हो गया. दोनों मृतक बिहार के चैनपुर के रहने वाले थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
डीडीयू जंक्शन से बिहार लौटते वक्त हुआ हादसा
दरअसल, घटना रविवार की अलसुबह की बताई जा रही है. जब बिहार के चांद निवासी अमित मिश्रा (20) और अजय खरवार (19) दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से सवारी छोड़कर वापस लौट रहे थे. ऑटो सवार चन्दौली इलिया मोड़ के समीप पहुंचे ही थे कि तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतना जबरदस्त था कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए. ऑटो सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि ट्रक चालक मय ट्रक मौके से फरार हो गया.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
अलसुबह तेज आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे तो दोनों युवकों का रक्तरंजित शव पड़ा हुआ था. तत्काल घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर अगली कार्रवाई में जुट गई.
घटना के बाद परिजनों में कोहराम
मृतक के मोबाइल से पुलिस ने परिजनों को सूचित किया. घटना की जानकारी के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. आनन फानन में दर्जनों की संख्या में पहुंचे परिजन व ग्रामीण एक दूसरे को सांत्वना देते दिखे.