ETV Bharat / state

चन्दौली: युवक की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार - यूपी न्यूज

चन्दौली में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया. पुलिस ने हत्या के आरोपी दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में पता चला कि युवक का आरोपी की पत्नी के साथ अवैध संबंध था.

accused
गिरफ्तार आरोपी.
author img

By

Published : May 24, 2020, 5:32 PM IST

चन्दौली: शहाबगंज थाना के केरासराय में हुई युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. शहाबगंज पुलिस व स्वाट टीम ने 24 घंटे में ही युवक की हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि अवैध संबंधों के चलते गांव के ही दो सगे भाइयों ने युवक की हत्या कर दी. फिलहाल, पुलिस हत्यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

दरअसल, शनिवार की सुबह खेत में एक शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर एडीशनल एसपी समेत पुलिस फोर्स पहुंची और हत्या की तहकीकात शुरू की. जांच के दौरान परिजनों ने बताया कि गांव के एक व्यक्ति से कुछ दिन पहले विवाद हुआ था. पुलिस जब उसके घर पहुंची तो व्यक्ति अपने घर पर मौजूद नहीं था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस व स्वाट टीम ने सवैया महलवार गांव के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने व्यक्ति से पूछताछ शुरू की तो पूरा मामला साफ हो गया. आरोपी पेशे से वकील है. पूछताछ में पता चला कि जिसकी हत्या हुई उसका वकील की पत्नी से अवैध संबंध था, जिसकी शिकायत मृतक के घरवालों से भी की गई थी. इसके बावजूद वो नहीं सुधरा. शुकवार देर रात भी युवक वकील के घर में घुस गया और चारपाई के नीचे छिप गया. इसकी जानकारी वकील को हो गई. वकील ने अपने भाई के साथ मिलकर युवक की रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी. बाद में शव को खेत में फेंक दिया.

चन्दौली: शहाबगंज थाना के केरासराय में हुई युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. शहाबगंज पुलिस व स्वाट टीम ने 24 घंटे में ही युवक की हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि अवैध संबंधों के चलते गांव के ही दो सगे भाइयों ने युवक की हत्या कर दी. फिलहाल, पुलिस हत्यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

दरअसल, शनिवार की सुबह खेत में एक शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर एडीशनल एसपी समेत पुलिस फोर्स पहुंची और हत्या की तहकीकात शुरू की. जांच के दौरान परिजनों ने बताया कि गांव के एक व्यक्ति से कुछ दिन पहले विवाद हुआ था. पुलिस जब उसके घर पहुंची तो व्यक्ति अपने घर पर मौजूद नहीं था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस व स्वाट टीम ने सवैया महलवार गांव के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने व्यक्ति से पूछताछ शुरू की तो पूरा मामला साफ हो गया. आरोपी पेशे से वकील है. पूछताछ में पता चला कि जिसकी हत्या हुई उसका वकील की पत्नी से अवैध संबंध था, जिसकी शिकायत मृतक के घरवालों से भी की गई थी. इसके बावजूद वो नहीं सुधरा. शुकवार देर रात भी युवक वकील के घर में घुस गया और चारपाई के नीचे छिप गया. इसकी जानकारी वकील को हो गई. वकील ने अपने भाई के साथ मिलकर युवक की रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी. बाद में शव को खेत में फेंक दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.