ETV Bharat / state

ट्रक की चपेट में आने से ट्रैफिक पुलिसकर्मी की मौत - सदर कोतवाली प्रभारी संतोष सिंह

चंदौली में एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी की ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई.

etv bharat
ट्रैफिक पुलिसकर्मी की मौत
author img

By

Published : Jul 15, 2022, 10:20 PM IST

चंदौली: सदर कोतवाली अंतर्गत में शुक्रवार को एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं इस घटना से महकमें में शोक की लहर व्याप्त है. मुख्यालय स्थित ट्रैफिक लाइन में तैनात आरक्षी ड्यूटी समाप्त होने के बाद वापस मुगलसराय लौट रहा था.

आजमगढ़ निवासी राकेश कुमार (37) चंदौली में यातायात विभाग में बतौर कांस्टेबल तैनात थे. शुक्रवार दोपहर ड्यूटी समाप्त होने के बाद मुगलसराय जा रहे थे. बिछिया स्थित धरना स्थल के समीप हाईवे पर ही किसी अज्ञात वाहन ने बाइक सवार आरक्षी राकेश को रौंद दिया. इससे राकेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

यह भी पढ़ें:चित्रकूट: घर के बाहर सो रहे 7 लोगों को पिकअप ने कुचला, छह की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक

घटना की जानकारी होते ही सदर कोतवाली प्रभारी संतोष सिंह मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा. अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. घटना की सूचना सिपाही के परिजनों को दे दी गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

चंदौली: सदर कोतवाली अंतर्गत में शुक्रवार को एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं इस घटना से महकमें में शोक की लहर व्याप्त है. मुख्यालय स्थित ट्रैफिक लाइन में तैनात आरक्षी ड्यूटी समाप्त होने के बाद वापस मुगलसराय लौट रहा था.

आजमगढ़ निवासी राकेश कुमार (37) चंदौली में यातायात विभाग में बतौर कांस्टेबल तैनात थे. शुक्रवार दोपहर ड्यूटी समाप्त होने के बाद मुगलसराय जा रहे थे. बिछिया स्थित धरना स्थल के समीप हाईवे पर ही किसी अज्ञात वाहन ने बाइक सवार आरक्षी राकेश को रौंद दिया. इससे राकेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

यह भी पढ़ें:चित्रकूट: घर के बाहर सो रहे 7 लोगों को पिकअप ने कुचला, छह की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक

घटना की जानकारी होते ही सदर कोतवाली प्रभारी संतोष सिंह मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा. अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. घटना की सूचना सिपाही के परिजनों को दे दी गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.