चंदौली: पूर्वांचल में हुई बारिश और ओलावृष्टि के बाद से ठंड और कोहरे में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है. रेल यात्रियों को बढ़ी हुई ठंड खासा परेशान कर रही है. दिल्ली हावड़ा रेल रूट के व्यस्ततम स्टेशनों में शुमार पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर अब तक रैन बसेरा नहीं बनाया गया है, जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्सन पर यात्री खुले आसमान के नीचे समय व्यतीत करने के लिए मजबूर हैं. दिसंबर माह के पहले सप्ताह तक सर्कुलेटिंग एरिया में हर वर्ष रैन बसेरा बनाया जाता है. जहां ट्रेनों की लेटलतीफी के दौरान अपना विश्राम करते थे, लेकिन इस बार अब तक रैन बसेरा नहीं बनाया जा सका.
कुली और यात्री हो रहे परेशान
कुली का कहना है कि हर वर्ष तो समय से रैन बसेरा लग जाता था, लेकिन इस वर्ष अभी तक रैन बसेरा की व्यवस्था नहीं की गई है. जिसके कारण हम सभी को बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दिसंबर का महीना चल रहा है. ऐसे में ठंड भी काफी बढ़ गई है.
इसे भी पढे़ं- गोरखपुर: उपद्रवियों की खोजबीन के लिए पोस्टर जारी, पुलिस ने 22 को हिरासत में लिया
यात्रियों का कहना उनकी ट्रेन लगभग 4 घंटे लेट चल रही है, जिसके इंतजार में वह स्टेशन परिसर में बैठे हुए हैं. ठंड बहुत ज्यादा है, जिससे बचने के लिए यह कोई इंतजाम नहीं है. कड़ी सर्दी के कारण सभी रेल यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.