चन्दौलीः जिले में चोरों के हौसलें बुलंद हैं. रविवार को चोरों ने चन्दौली पुलिस को चुनौती देते हुए विद्यालय समेत बीआरसी कार्यलय को अपना निशाना बना लिया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों ही मामलों में केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
पहली घटना सैयदराजा थाना क्षेत्र के नौबतपुर में सामने आयी. यहां चोरों ने प्राइमरी विद्यालय को निशाना बनाया. प्रिंसिपल रेशमा साद ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी तब हुई जब प्राइमरी स्कूल नौबतपुर 15 दिन के शीतअवकाश के बाद वह सोमवार को विद्यालय खोलने गई. उन्होंने देखा की रूम का ताला टूटा हुए था, किताबें और टेबल, कुर्सी और ब्रेंच सब गायब थे. पुस्तकालय कक्ष का ताला तोड़कर चोरों ने करीब 500 किताबें और 6 टॉप वुड टेबल चोरी की हैं. इसके अलावा बालक एवं बालिका शौचालय का एलुमिनियम का दरवाजा भी चोर उखाड़ ले गए है. उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी उन्होंने बीआरसी कार्यालय एवं ग्राम प्रधान को दी है.
उन्होंने कहा कि आए दिन स्कूल पर चोरी की घटनाएं होती रहती हैं. मगर पुलिस इस पर कोई कार्रवाई नहीं करती है. हम लोगों ने कई बार शिकायत किया है. पर पुलिस इस पर कोई एक्शन नहीं ले रही है. वहीं, सैयदराजा थाना प्रभारी ने कहा कि मामला संज्ञान में नहीं है और न ही कोई तहरीर मिली है.
वही, दूसरी घटना धानापुर थाना क्षेत्र में सामने आई जहां चोरो ने बीआरसी सेंटर धानापुर पर ही धावा बोल दिया. एबीएसए अवधेश नारायण सिंह ने बताया कि चोर खिड़की काटकर कार्यलय में दाखिल हुए. उन्होंने इन्वर्टर, बैटरी, प्रिंटर समान चोरी किया. घटना की जानकारी बीआरसी कर्मियों को तब हुई जब अवकाश के बाद सोमवार की सुबह कर्मचारी कार्यालय पहुंचे. अंदर दाखिल होते बिखरा सामान और कटी हुई खिड़की देखकर वो सन्न रह गए. कार्यालय से लाखों रुपये का सामान गायब मिला. कर्मचारियों ने इसकी सूचना खंड शिक्षा अधिकारी और पुलिस को दे दी है. फिलहाल धानापुर पुलिस कार्यालय सहायक की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले कि जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ेंः Maharajganj crime news: फिल्मी स्टाइल में नेपाल से सस्ता सोना दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 3 गिरफ्तार