ETV Bharat / state

चंदौली: बलुआ पुल से किशोर ने लगाई गंगा में छलांग, गोताखोर कर रहे तलाश

यूपी के चंदौली में माता-पिता के साथ दवाई लेने जा रहे एक किशोर ने बलुआ पुल से गंगा नदी में छलांग लगा दी. सूचना के बाद पहुंची डायल 112 पुलिस ने गोताखोरों की मदद से नदी में डूबे किशोर की तलाश शुरू करा दी है.

पुल से युवक ने लगाई छलांग
पुल से युवक ने लगाई छलांग
author img

By

Published : May 13, 2021, 6:48 PM IST

चंदौली : बलुआ थाना क्षेत्र के सराय गांव निवासी अशोक मिश्रा के 13 वर्षीय पुत्र विकास मिश्रा ने गुरुवार को बलुआ पुल से गंगा नदी में छलांग लगा दी. वह माता-पिता के साथ दवा लेने वाराणसी जा रहा था. इस घटना से दोनों अवाक रह गए. उन्होंने तत्काल 112 नंबर पुलिस को सूचना दी. पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से किशोर की तलाश में जुटी है. साथ ही एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है.

इसे भी पढ़ें- मानवता शर्मसार: अस्पताल में भर्ती 92 वर्षीय बुजुर्ग को बेड़ियों से बांधा

जानें पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक सराय गांव निवासी अशोक मिश्रा का पुत्र विकास मानसिक रूप से विक्षिप्त था. उसका इलाज वाराणसी के एक अस्पताल में चल रहा था. गुरुवार सुबह किशोर अपने माता-पिता के साथ मोटरसाइकिल से दवा लेने वाराणसी जा रहा था. जैसे ही बलुआ पुल पर मोटरसाइकिल पहुंची तो किशोर ने अपना मोबाइल नीचे गिरा दिया. मोबाइल गिरने की जानकारी पर पिता ने गाड़ी रोक दी. किशोर मोबाइल उठाने के लिए कुछ दूर गया. उसके बाद अपने माता-पिता के सामने ही पुल से गंगा नदी में छलांग लगा दी.

तलाश में जुटी पुलिस

किशोर को नदी में कूदते देख माता-पिता हतप्रभ रह गए और रोने लगे. मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. सूचना के बाद पहुंची डायल 112 पुलिस ने गोताखोरों की मदद से नदी में डूबे किशोर की तलाश शुरू करा दी है.

चंदौली : बलुआ थाना क्षेत्र के सराय गांव निवासी अशोक मिश्रा के 13 वर्षीय पुत्र विकास मिश्रा ने गुरुवार को बलुआ पुल से गंगा नदी में छलांग लगा दी. वह माता-पिता के साथ दवा लेने वाराणसी जा रहा था. इस घटना से दोनों अवाक रह गए. उन्होंने तत्काल 112 नंबर पुलिस को सूचना दी. पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से किशोर की तलाश में जुटी है. साथ ही एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है.

इसे भी पढ़ें- मानवता शर्मसार: अस्पताल में भर्ती 92 वर्षीय बुजुर्ग को बेड़ियों से बांधा

जानें पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक सराय गांव निवासी अशोक मिश्रा का पुत्र विकास मानसिक रूप से विक्षिप्त था. उसका इलाज वाराणसी के एक अस्पताल में चल रहा था. गुरुवार सुबह किशोर अपने माता-पिता के साथ मोटरसाइकिल से दवा लेने वाराणसी जा रहा था. जैसे ही बलुआ पुल पर मोटरसाइकिल पहुंची तो किशोर ने अपना मोबाइल नीचे गिरा दिया. मोबाइल गिरने की जानकारी पर पिता ने गाड़ी रोक दी. किशोर मोबाइल उठाने के लिए कुछ दूर गया. उसके बाद अपने माता-पिता के सामने ही पुल से गंगा नदी में छलांग लगा दी.

तलाश में जुटी पुलिस

किशोर को नदी में कूदते देख माता-पिता हतप्रभ रह गए और रोने लगे. मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. सूचना के बाद पहुंची डायल 112 पुलिस ने गोताखोरों की मदद से नदी में डूबे किशोर की तलाश शुरू करा दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.