चंदौली: जनपद के थाना कोतवाली चकिया से गुरु शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. एक शिक्षक किशोरी को झांसा देकर भगाने के फिराक में था. लेकिन उससे पहले ही चकिया पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
चकिया कोतवाली के पंचवनिया गांव निवासी एक कोचिंग संचालक को पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है. वहीं, शिक्षक से पूछताछ के बाद पुलिस ने उसका चालान कर दिया. बता दें, कि कोचिंग संचालक किशोरी को मुंबई भगाने के चक्कर में था. तभी छात्रा के परिजनों और पुलिस को इसकी भनक लग गई.
मामले में आरोपी शिक्षक शमशेर चौहान गांव में ही कोचिंग सेंटर चलाता है. कोचिंग में पढ़ने वाली 15 साल की किशोरी को बहला फुसला कर शिक्षक ने अपने प्रेमजाल में फंसा लिया. वहीं, आरोपी शादी का झांसा देकर उसे मुंबई भगाने की फिराक में था. बता दें, कि आरोपी शमशेर की शादी एक महीने पहले ही हुई थी. 7 जुलाई की दोपहर शमशेर ने सैदूपुर कस्बा में किशोरी को बुलाया था. इसके बाद बाइक पर बैठाकर उसको घुमाने के बहाने पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर ले गया.
यह भी पढ़ें: बेटे ने की मां की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार
प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव ने बताया कि एक कोचिंग संचालक नाबालिग छात्रा को भगाने की फिराक में था. इस बीच परिजनों की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप