चन्दौली: मंगलवार को सैकड़ों छात्रों ने मुगलसराय स्थित लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे छात्रों की मांग थी कि अध्यक्ष पद के लिए खड़े प्रत्याशी आजाद सिंह का नाम काटा जाए, क्योंकि वह फर्जी तरीके से चुनाव लड़ रहे हैं. छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया.
दरअसल, मुगलसराय स्थित लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव का बिगुल बज चुका है. अध्यक्ष तथा अन्य पदों के लिए खड़े प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. इसी बीच मंगलवार को कुछ छात्र चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए खड़े प्रत्याशी आजाद सिंह को हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे. प्रदर्शन करने वाले छात्रों ने बताया कि अगर कॉलेज प्रशासन हमारी बात नहीं मानता तो हम एसपी, डीएम के पास जाने को बाध्य होंगे.
वहीं इस संबंध में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कपिल यादव ने बताया कि छात्रसंघ अध्यक्ष पद के लिए खड़े प्रत्याशी आजाद सिंह ने 2018 में पॉलिटेक्निक और इंटर भी किया है. वह दोनों डिग्रियां लेकर यहां से चुनाव लड़ रहे हैं, जिसका कोई प्रावधान नहीं है. पूर्व अध्यक्ष ने बताया कि इस बात को लेकर हम सब छात्र प्रिंसिपल और चुनाव अधिकारी से मिले, जिन्होंने हमारी मांगों को अनदेखा कर दिया. उन्होंने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए खड़े आजाद सिंह का एडमिशन फर्जी है और उनकी मांग है कि आजाद सिंह को चुनाव से हटाया जाए.