चन्दौलीः चकिया थाना क्षेत्र के शिकारगंज क्षेत्र की प्रतिबंधित पहाड़ियों पर हो रहे अवैध खनन को रोकने पहुंची वन विभाग व पुलिस टीम पर खनन माफियाओं ने पथराव कर दिया. डीएफओ खनन माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई की बात कह रहे है.
मंगलवार की देर शाम ट्रक पर बोल्डर लादे जाने की सूचना पर वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. खनन रोकने के साथ ही ट्रक को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई. इससे खनन माफियाओं व उनके लोग आक्रोशित हो गए. पुलिस और वन कर्मियों का घेराव कर पथराव शुरू कर दिया. पुलिस टीम को ट्रक छोड़कर लौटना पड़ा.
चंद्रप्रभा रेंजर बृजेश पांडेय को सूचना मिली कि सहामदपुर गांव के पास अवैध रूप से ट्रक पर बोल्डर लादा जा रहा है. इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए रेंजर अपनी टीम के साथ ट्रक को अपनी गिरफ्त में लेने के लिए पहुंच गए. वहां खुद को घिरता देख उन्होंने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी.
मौके पर कोतवाल राजेश यादव अपनी टीम के साथ पहुंच गए और ट्रक को अपने कब्जे में लेने लगे. इस दौरान पुलिस और वन विभाग द्वारा ट्रक को कब्जे में लेने की सूचना पर वहां भारी भीड़ ने घेराव कर पथराव शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि पथराव में चकिया पुलिस की फर्स्ट मोबाइल वाहन व वन विभाग के वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए. इसके बाद पुलिस ने किसी तरह लोगों को शांत कराया और ट्रक छोड़कर लौट आए.
ये भी पढ़ेंः टिकट कटने के बाद बोलीं स्वाति सिंह, भाजपा में हूं और भाजपा में ही रहूंगी
इस बाबत डीएफओ दिनेश सिंह ने बताया कि अवैध खनन की सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम कार्रवाई करने मौके पर पहुंची थी. इस दौरान खनन माफियाओं ने टीम का घेराव कर पथराव करने लगे. फोर्स की कमी के चलते बिना कार्रवाई के वापस लौटना पड़ा. फिलहाल इस पूरे घटना से ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा को अवगत करा दिया गया. साथ ही खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के बाबत रणनीति बनाई जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप