ETV Bharat / state

चंदौली: एसटीएफ और नार्कोटिक्स विभाग ने बरामद किया 5 करोड़ का गांजा - चंदौली में भारी मात्रा में गांजा हुआ बरामद

यूपी के चंदौली में पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है. पुलिस ने मौके से एक युवक को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने युवक से पूछताछ भी की.

चंदौली में गांजा के साथ एक गिरफ्तार.
चंदौली में गांजा के साथ एक गिरफ्तार.
author img

By

Published : Aug 8, 2020, 3:40 AM IST

Updated : Aug 8, 2020, 4:14 AM IST

चंदौली: एसटीएफ वाराणसी और नार्कोटिक्स विभाग को बड़ी कामयाबी मिली है. दोनों टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को अलीनगर थाना क्षेत्र के चकिया मोड़ के पास एक कंटेनर से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है. बरामद गांजे की कीमत 5 करोड़ बताई जा रही है. इस दौरान पुलिस ने तस्करी के आरोप में एक युवक को भी गिरफ्तार किया है. फिलहाल नारकोटिक्स विभाग मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटा है.

21.22 क्विंटल गांजा बरामद
दरअसल एसटीएफ वाराणसी और नार्कोटिक्स को सूचना मिली कि कुछ लोग कंटेनर में बड़े पैमाने पर गांजा तस्करी के लिए ले जा रहे हैं. सूचना के बाद नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों के साथ एसटीएफ की टीम ने अलीनगर थाना क्षेत्र के चकिया मोड़ के पास आशंका के आधार पर एक कंटेनर को रोक लिया. इस दौरान कंटेनर की तलाशी लिए जाने पर टीम को उमसे 21.22 क्विंटल गांजा बरामद हुआ.

हावड़ा से प्रयागराज ले जाई जा रही थी गांजे की खेप
पुलिस ने तस्करी के आरोप में झारखंड के कोडरमा निवासी सुबोध कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में उसने बताया कि कंटेनर पंश्चिम बंगाल के हावड़ा से लेकर आ रहा है. यह कंटेनर सुधीर नामक एक व्यक्ति ने दिया था.

यह भी पढ़ें- आगरा: कछुए की अवैध तस्करी कर रहे तीन लोग गिरफ्तार

एक खेप के मिलते थे 60 हजार
पुलिस की मानें तो बिहार के गांजा तस्कर दातूल सिंह ने कोलकाता निवासी डब्बू सिंह और प्रेम सिंह के माध्यम से मंगाया था. जिसे सालूर घाटी (आन्ध्र प्रदेश) के रहने वाले माठी दादा ने दिया था. इस कंटेनर को लेकर प्रयागराज जाना था. पकड़े गए आरोपी ने बताया कि एक खेप पहुंचाने के लिए उसे 60 हजार रुपये मिलते थे.

कंटेनर में बने चेंबर में छुपाया गया था गांजा
इसमें खास बात यह है कि पुलिस से बचने के लिए कंटेनर में एक अलग स्थान बनाया गया था. इसमें छिपाकर गांजे की खेप को ले जाया जा रहा था, ताकि पकड़े जाने के बावजूद कोई इसे खोज न सके. मुखबिरी पर दोनों टीम ने कंटेनर को पकड़ लिया और गांजे की खेप बरामद कर ली.

यह भी पढ़ें- जौनपुर: पुलिस ने किया अवैध तस्करी शराब के गिरोह का भंडाफोड़, 104 पेटी माल बरामद

नारकोटिक्स डिपार्टमेंट कर रहा विवेचना
गिरफ्तार अभियुक्त के पास से टीम ने नकदी और मोबाइल भी बरामद किया है. साथ ही तस्करी में प्रयुक्त कंटेनर को सीज कर मामले की विवेचना नारकोटिक्स डिपार्टमेंट कर रहा है.

पुलिस की इंटेलिजेन्स हुई फेल
बहरहाल एसटीएफ वाराणसी और नारकोटिक्स डिपार्टमेंट ने गांजे की इस खेप को जरूर पकड़ लिया है, लेकिन यह कंटेनर बिहार से यूपी में चंदौली के रास्ते प्रवेश करता है. तीन थानों को पार करते हुए वाराणसी के समीप तक पहुंच गया, लेकिन तीनों थानों की पुलिस को इसकी जानकारी क्यों नहीं मिली. यह सवाल पुलिस की लापरवाही को दर्शाते हैं.

चंदौली: एसटीएफ वाराणसी और नार्कोटिक्स विभाग को बड़ी कामयाबी मिली है. दोनों टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को अलीनगर थाना क्षेत्र के चकिया मोड़ के पास एक कंटेनर से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है. बरामद गांजे की कीमत 5 करोड़ बताई जा रही है. इस दौरान पुलिस ने तस्करी के आरोप में एक युवक को भी गिरफ्तार किया है. फिलहाल नारकोटिक्स विभाग मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटा है.

21.22 क्विंटल गांजा बरामद
दरअसल एसटीएफ वाराणसी और नार्कोटिक्स को सूचना मिली कि कुछ लोग कंटेनर में बड़े पैमाने पर गांजा तस्करी के लिए ले जा रहे हैं. सूचना के बाद नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों के साथ एसटीएफ की टीम ने अलीनगर थाना क्षेत्र के चकिया मोड़ के पास आशंका के आधार पर एक कंटेनर को रोक लिया. इस दौरान कंटेनर की तलाशी लिए जाने पर टीम को उमसे 21.22 क्विंटल गांजा बरामद हुआ.

हावड़ा से प्रयागराज ले जाई जा रही थी गांजे की खेप
पुलिस ने तस्करी के आरोप में झारखंड के कोडरमा निवासी सुबोध कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में उसने बताया कि कंटेनर पंश्चिम बंगाल के हावड़ा से लेकर आ रहा है. यह कंटेनर सुधीर नामक एक व्यक्ति ने दिया था.

यह भी पढ़ें- आगरा: कछुए की अवैध तस्करी कर रहे तीन लोग गिरफ्तार

एक खेप के मिलते थे 60 हजार
पुलिस की मानें तो बिहार के गांजा तस्कर दातूल सिंह ने कोलकाता निवासी डब्बू सिंह और प्रेम सिंह के माध्यम से मंगाया था. जिसे सालूर घाटी (आन्ध्र प्रदेश) के रहने वाले माठी दादा ने दिया था. इस कंटेनर को लेकर प्रयागराज जाना था. पकड़े गए आरोपी ने बताया कि एक खेप पहुंचाने के लिए उसे 60 हजार रुपये मिलते थे.

कंटेनर में बने चेंबर में छुपाया गया था गांजा
इसमें खास बात यह है कि पुलिस से बचने के लिए कंटेनर में एक अलग स्थान बनाया गया था. इसमें छिपाकर गांजे की खेप को ले जाया जा रहा था, ताकि पकड़े जाने के बावजूद कोई इसे खोज न सके. मुखबिरी पर दोनों टीम ने कंटेनर को पकड़ लिया और गांजे की खेप बरामद कर ली.

यह भी पढ़ें- जौनपुर: पुलिस ने किया अवैध तस्करी शराब के गिरोह का भंडाफोड़, 104 पेटी माल बरामद

नारकोटिक्स डिपार्टमेंट कर रहा विवेचना
गिरफ्तार अभियुक्त के पास से टीम ने नकदी और मोबाइल भी बरामद किया है. साथ ही तस्करी में प्रयुक्त कंटेनर को सीज कर मामले की विवेचना नारकोटिक्स डिपार्टमेंट कर रहा है.

पुलिस की इंटेलिजेन्स हुई फेल
बहरहाल एसटीएफ वाराणसी और नारकोटिक्स डिपार्टमेंट ने गांजे की इस खेप को जरूर पकड़ लिया है, लेकिन यह कंटेनर बिहार से यूपी में चंदौली के रास्ते प्रवेश करता है. तीन थानों को पार करते हुए वाराणसी के समीप तक पहुंच गया, लेकिन तीनों थानों की पुलिस को इसकी जानकारी क्यों नहीं मिली. यह सवाल पुलिस की लापरवाही को दर्शाते हैं.

Last Updated : Aug 8, 2020, 4:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.