ETV Bharat / state

अग्निपथ हिंसा मामले में पुलिसिया कार्रवाई पर सपा ने उठाए सवाल, डीएम-एसपी को सौंपा ज्ञापन - SP MLA Prabhunarayan Yadav

चंदौली में सपा विधायक प्रभुनारायण यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी और कप्तान से मिलकर ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से निर्दोष बच्चों के खिलाफ कार्रवाई न करने की मांग की.

ETV BHARAT
डीएम-एसपी को सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Jun 22, 2022, 9:11 PM IST

चंदौली: जनपद के अलीनगर थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर वकुछमन में अग्निपथ योजना को लेकर मचे बवाल में बेकसूर लोगों को थाने में बैठाए जाने को लेकर सपा का प्रतिनिधिमंडल डीएम संजीव सिंह, एसपी अंकुर अग्रवाल और आईजी के सत्यनारायण से मिलकर ज्ञापन सौंपा. सपा प्रतिनिधि मंडल ने निर्दोष बच्चों के खिलाफ कार्रवाई न करने की मांग की.

सकलडीहा के सपा विधायक प्रभुनारायण यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी और कप्तान से मिला और ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से कहा कि 'अग्निपथ योजना को लेकर देशव्यापी विरोध के दौरान नौजवानों द्वारा उत्तेजित होकर राष्ट्रीय संपत्ति को निशाना बनाया गया. इसका हम लोग विरोध करते हैं. लेकिन चंदौली में कहीं हिंसक वारदात नहीं हुई. अपवाद स्वरूप कुछ जगहों पर नौजवानों का गुस्सा फूटा. जिसमें अब पुलिस घटना का बहाना बनाकर निर्दोष लोगों को घर और रास्ते से उठाकर मारपीट और अभद्र व्यवहार कर उनको फर्जी धाराओं में जेल भेजने का काम कर रही है, जो पूरी तरह से गलत है.'

विधायक प्रभु नारायण यादव ने कहा कि पुलिस इस दमनकारी उत्पीड़न की कार्रवाई पर तत्काल रोक लगाएं और निर्दोष छात्रों और युवाओं को अविलंब रिहा किया जाए. अन्यथा बेकसूर और निर्दोष लोगों को फंसाए जाने के विरोध में समाजवादी पार्टी सड़क पर उतरकर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगी.

चंदौली: जनपद के अलीनगर थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर वकुछमन में अग्निपथ योजना को लेकर मचे बवाल में बेकसूर लोगों को थाने में बैठाए जाने को लेकर सपा का प्रतिनिधिमंडल डीएम संजीव सिंह, एसपी अंकुर अग्रवाल और आईजी के सत्यनारायण से मिलकर ज्ञापन सौंपा. सपा प्रतिनिधि मंडल ने निर्दोष बच्चों के खिलाफ कार्रवाई न करने की मांग की.

सकलडीहा के सपा विधायक प्रभुनारायण यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी और कप्तान से मिला और ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से कहा कि 'अग्निपथ योजना को लेकर देशव्यापी विरोध के दौरान नौजवानों द्वारा उत्तेजित होकर राष्ट्रीय संपत्ति को निशाना बनाया गया. इसका हम लोग विरोध करते हैं. लेकिन चंदौली में कहीं हिंसक वारदात नहीं हुई. अपवाद स्वरूप कुछ जगहों पर नौजवानों का गुस्सा फूटा. जिसमें अब पुलिस घटना का बहाना बनाकर निर्दोष लोगों को घर और रास्ते से उठाकर मारपीट और अभद्र व्यवहार कर उनको फर्जी धाराओं में जेल भेजने का काम कर रही है, जो पूरी तरह से गलत है.'

विधायक प्रभु नारायण यादव ने कहा कि पुलिस इस दमनकारी उत्पीड़न की कार्रवाई पर तत्काल रोक लगाएं और निर्दोष छात्रों और युवाओं को अविलंब रिहा किया जाए. अन्यथा बेकसूर और निर्दोष लोगों को फंसाए जाने के विरोध में समाजवादी पार्टी सड़क पर उतरकर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.