ETV Bharat / state

सोती रही पुलिस, सपा के राष्ट्रीय सचिव ने हाउस अरेस्टिंग तोड़ किया प्रदर्शन

यूपी के चंदौली में सपा के राष्ट्रीय सचिव ने भारत बंद का समर्थन करते हुए हाउस अरेस्टिंग को तोड़कर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने रेल ट्रैक को जाम कर दिया. जिससे कई ट्रेनें प्रभावित हुईं. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रदर्शन कर रहे सपा नेता और कार्यकर्ताओं को अरेस्ट कर लिया है.

author img

By

Published : Dec 8, 2020, 8:05 PM IST

सपा के राष्ट्रीय सचिव ने हाउस अरेस्टिंग तोड़ किया प्रदर्शन
सपा के राष्ट्रीय सचिव ने हाउस अरेस्टिंग तोड़ किया प्रदर्शन

चंदौलीः भारत बंद के तहत सपाइयों का प्रदर्शन लगातार जारी है. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू ने हाउस अरेस्टिंग को तोड़ते हुए कृषि बिल के विरोध में प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने धीना स्टेशन पर रेल ट्रैक जाम कर किसानों को संबोधित किया और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रह गई. घटना की जानकारी पुलिस को तब हुई जब रेल ट्रैक जाम हो गया. इस दौरान आधे घंटे से ज्यादा समय तक रेल ट्रैक जाम रहा. सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने रेल ट्रैक पर जाम समाप्त कराया और मनोज सिंह समेत दर्जनों सपाइयों को गिरफ्तार कर धीना थाने ले जाया गया.

धीना रेलवे स्टेशन पर रेल ट्रैक जाम कर किसानों को किया संबोधित.
धीना रेलवे स्टेशन पर रेल ट्रैक जाम कर किसानों को किया संबोधित.

हाउस अरेस्टिंग तोड़कर पहुंचे रेल ट्रैक पर
सपा के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने हाउस अरेस्टिंग को तोड़ते हुए भारत बंद के समर्थन में धीना स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक जाम कर दिया. यहीं नहीं रेल ट्रैक पर सपा का झंडा भी गाढ़ दिया. इस दौरान उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए नए कृषि कानून के बहाने सरकार को जमकर खरी खोटी सुनाई.

सपा सचिव समेत दर्जनों नेताओं को किया गिरफ्तार.
सपा सचिव समेत दर्जनों नेताओं को किया गिरफ्तार.

किसान विरोधी है मोदी सरकार
मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि भाजपा सरकार किसान विरोधी है. पराली जलाने के नाम पर उत्पीड़न कर रही है. उनके धान की खरीद की नहीं हो रही है. उन्होंने नए कृषि कानून को काला कानून करार दिया. उन्होंने कहा कि इस कानून से किसानों का कोई भला नहीं होने वाला है.

नए कृषि कानून के बहाने मनोज सिंह ने सरकार को जमकर खरी खोटी सुनाई.
नए कृषि कानून के बहाने मनोज सिंह ने सरकार को जमकर खरी खोटी सुनाई.

धीना स्टेशन पर रेल ट्रैक किया जाम
वहीं रेल ट्रैक जाम किये जाने की सूचना से रेल महकमे समेत पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस के आलाधिकारी समेत रेलवे पुलिस और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने जबरन रेल ट्रैक को समाप्त कराया. सपा नेता मनोज सिंह समेत दर्जन भर कार्यकर्ताओं को धीना थाने लाया गया.

डीडीयू रेल खंड पर परिचालन बाधित
इस दौरान आधे घंटे से ज्यादा समय तक रेल ट्रैक जाम रहा. श्रमजीवी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें जहां तहां फंस गई. वहीं पटना-डीडीयू रेल खंड पर परिचालन बाधित हो गया. फिलहाल धीना थाने पर पुलिस रेलवे एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर रही है.

किसानों के समर्थन में भारत बंद
गौरतलब है कि किसान बिल के विरोध में तमाम विपक्षी दलों ने आज भारत बंद का आह्वान किया है. जिसके समर्थन में तमाम राजनैतिक पार्टियां और संगठन जगह-जगह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी क्रम में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी भारत बंद का समर्थन किया. वहीं चंदौली में भी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जनपद के अलग-अलग हिस्सों में भारत बंद के लिए प्रदर्शन और जुलूस निकालते दिखे.

भारत बंद के मद्देनजर मनोज सिंह डब्लू की हाउस अरेस्टिंग की गई थी. लेकिन वे पिछले दरवाजे से भागकर रेल ट्रैक जाम कर दिया. जिनके हिरासत में लेकर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है. वहीं जिम्मेदार पुलिसकर्मियों पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

प्रेमचंद, एडिशनल एसपी

चंदौलीः भारत बंद के तहत सपाइयों का प्रदर्शन लगातार जारी है. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू ने हाउस अरेस्टिंग को तोड़ते हुए कृषि बिल के विरोध में प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने धीना स्टेशन पर रेल ट्रैक जाम कर किसानों को संबोधित किया और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रह गई. घटना की जानकारी पुलिस को तब हुई जब रेल ट्रैक जाम हो गया. इस दौरान आधे घंटे से ज्यादा समय तक रेल ट्रैक जाम रहा. सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने रेल ट्रैक पर जाम समाप्त कराया और मनोज सिंह समेत दर्जनों सपाइयों को गिरफ्तार कर धीना थाने ले जाया गया.

धीना रेलवे स्टेशन पर रेल ट्रैक जाम कर किसानों को किया संबोधित.
धीना रेलवे स्टेशन पर रेल ट्रैक जाम कर किसानों को किया संबोधित.

हाउस अरेस्टिंग तोड़कर पहुंचे रेल ट्रैक पर
सपा के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने हाउस अरेस्टिंग को तोड़ते हुए भारत बंद के समर्थन में धीना स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक जाम कर दिया. यहीं नहीं रेल ट्रैक पर सपा का झंडा भी गाढ़ दिया. इस दौरान उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए नए कृषि कानून के बहाने सरकार को जमकर खरी खोटी सुनाई.

सपा सचिव समेत दर्जनों नेताओं को किया गिरफ्तार.
सपा सचिव समेत दर्जनों नेताओं को किया गिरफ्तार.

किसान विरोधी है मोदी सरकार
मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि भाजपा सरकार किसान विरोधी है. पराली जलाने के नाम पर उत्पीड़न कर रही है. उनके धान की खरीद की नहीं हो रही है. उन्होंने नए कृषि कानून को काला कानून करार दिया. उन्होंने कहा कि इस कानून से किसानों का कोई भला नहीं होने वाला है.

नए कृषि कानून के बहाने मनोज सिंह ने सरकार को जमकर खरी खोटी सुनाई.
नए कृषि कानून के बहाने मनोज सिंह ने सरकार को जमकर खरी खोटी सुनाई.

धीना स्टेशन पर रेल ट्रैक किया जाम
वहीं रेल ट्रैक जाम किये जाने की सूचना से रेल महकमे समेत पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस के आलाधिकारी समेत रेलवे पुलिस और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने जबरन रेल ट्रैक को समाप्त कराया. सपा नेता मनोज सिंह समेत दर्जन भर कार्यकर्ताओं को धीना थाने लाया गया.

डीडीयू रेल खंड पर परिचालन बाधित
इस दौरान आधे घंटे से ज्यादा समय तक रेल ट्रैक जाम रहा. श्रमजीवी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें जहां तहां फंस गई. वहीं पटना-डीडीयू रेल खंड पर परिचालन बाधित हो गया. फिलहाल धीना थाने पर पुलिस रेलवे एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर रही है.

किसानों के समर्थन में भारत बंद
गौरतलब है कि किसान बिल के विरोध में तमाम विपक्षी दलों ने आज भारत बंद का आह्वान किया है. जिसके समर्थन में तमाम राजनैतिक पार्टियां और संगठन जगह-जगह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी क्रम में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी भारत बंद का समर्थन किया. वहीं चंदौली में भी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जनपद के अलग-अलग हिस्सों में भारत बंद के लिए प्रदर्शन और जुलूस निकालते दिखे.

भारत बंद के मद्देनजर मनोज सिंह डब्लू की हाउस अरेस्टिंग की गई थी. लेकिन वे पिछले दरवाजे से भागकर रेल ट्रैक जाम कर दिया. जिनके हिरासत में लेकर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है. वहीं जिम्मेदार पुलिसकर्मियों पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

प्रेमचंद, एडिशनल एसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.