चंदौली: अलीनगर इलाके में मदर्स डे के दिन ही बेटे ने मां के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. इससे वह गंभीर रूप से झुलस गई. साथ ही महिला के दो पोते भी इस घटना के शिकार हो गए. हालांकि, वक्त रहते ही लोगों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया. फिलहाल महिला और उसके एक पोते को वाराणसी के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. वहीं, पुलिस घटना की जानकारी से इनकार कर रही है.
बता दें कि अलीनगर वार्ड नंबर-9 मुगलचक, अटकहवा निवासी स्व. बीरबल राम के तीन पुत्र हैं सीताराम राम, सुभाष राम, और दिनेश राम. तीनों अपने परिवार के साथ अलग-अलग कमरे में रहते हैं. वहीं, मां मालती देवी (58) भी अलग रहती हैं. रविवार दोपहर में सीताराम और मालती देवी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. वहीं, जब मालती देवी किचन में खाना बना रही थीं, तभी सीताराम बोतल में पेट्रोल लेकर पहुंचा और उन पर डाल दिया. जल रहे गैस-चूल्हे की आग की चपेट में आने से महिला झुलस गई. उधर, मालती की चींखें सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और कंबल और अन्य बुझाने वाली चीजों से आग पर काबू पाया.
यह भी पढ़ें: ज्ञानवापी मामला: अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी की अर्जी पर सुनवाई आज
बताया जा रहा है कि इस आग में सीताराम का 20 वर्षीय पुत्र बिट्टू और पास में खेल रहे सुभाष राम का दो वर्षीय पुत्र अमन भी झुलस गया. सभी घायलों को अलीनगर के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. यहां डॉक्टरों ने मालती देवी और बिट्टू की हालत गंभीर होने पर उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया. वहीं, आंशिक रूप से जले अमन को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप