चंदौली: कोविड-19 से मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसकी सबसे बड़ी वजह ऑक्सीजन की कमी सामने आई है. पूरे देश में ऑक्सीजन को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. इस संकटकाल में जिले के जनप्रतिनिधि दूत बनकर सामने आए हैं. मरीजों को ऑक्सीजन की कोई कमी न रहे, इसके लिए जिले के सांसद व विधायकों की निधि से ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें-लंदन पहुंचे पूनावाला बोले- वैक्सीन के लिए मिलीं धमकियां, जल्द करेंगे बड़ा एलान
परियोजनाओं को स्थगित करने का फैसला
सांसद महेंद्र नाथ पांडेय ने जिले में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए स्थानीय सांसद क्षेत्र विकास निधि से पूर्व में स्वीकृत विभिन्न परियोजनाओं (जिनकी राशि निर्गत नहीं हुई है) को स्थगित कर धनराशि अवमुक्त करने की सहमति दी है. इससे ऑक्सीजन प्लांट स्थापित होने से जिले में ऑक्सीजन की कमी को पूरा किया जा सकेगा व ऑक्सीजन के लिए अन्य जनपदों पर निर्भरता कम होगी. साथ ही आकस्मिक स्थिति में ऑक्सीजन के ट्रांसपोर्टेशन में समय नहीं लगेगा और समय रहते कोविड मरीजों को ऑक्सीजन देकर उनकी प्राण रक्षा हो सकेगी.