ETV Bharat / state

गला दबाकर की गई थी प्रधान के भाई की हत्या, 7 लोग गिरफ्तार - चंदौली पुलिस

चंदौली जिले में बीते 29 मार्च को निवर्तमान प्रधान के भाई जसवंत चौहान हत्याकांड मामले में पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर 7 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस आगे की जांच पड़ताल में लगी हुई है.

गला दबाकर की गई थी प्रधान के भाई की हत्या
गला दबाकर की गई थी प्रधान के भाई की हत्या
author img

By

Published : Apr 1, 2021, 11:10 AM IST

चंदौली : बीते 29 मार्च को निवर्तमान प्रधान के भाई जसवंत चौहान हत्याकांड मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गया है. पीएम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई है. मामले में पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार कर सभी का मेडिकल जांच कराने के बाद उन्हें जेल भेज दिया. फिलहाल पुलिस आगे की छानबीन में जुटी हुई है.

होली के दिन की गई थी हत्या

आपको बता दें कि होली वाले दिन यानी 29 मार्च को प्रधान के भाई जसवंत चौहान का शव चकिया कोतवाली क्षेत्र के सपई गांव के सिवान स्थित नाली में मिला था. पुलिस ने कुछ ही दूरी से मृतक की बाइक भी बरामद की थी. मृतक के भाई बब्बू चौहान की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही विनोद चौहान, कन्हैया यादव, जसवंत यादव, सुभाष यादव, विकास यादव, राकेश यादव तथा पचवनिया गांव निवासी गोरख सहित दो अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था.


इसे भी पढ़ें- गुपचुप तरीके से सेंट्रल जेल से रिहा हुए बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह

पुलिस का अनुमान था कि जसवंत की हत्या चुनावी रंजिश को लेकर हुई होगी, क्योंकि पहले कई बार आरोपियों व निर्वतमान प्रधान के भाइयों के बीच विवाद हुआ था. इसी विनाह पर पुलिस अपनी जांच कर रही थी. इसी बीच पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिली, जिसमें गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को पचवनियां गांव स्थित नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में कोतवाल नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि नामजद आरोपितों को जेल भेज दिया गया है. घटना की तफ्तीश की जा रही है.

चंदौली : बीते 29 मार्च को निवर्तमान प्रधान के भाई जसवंत चौहान हत्याकांड मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गया है. पीएम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई है. मामले में पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार कर सभी का मेडिकल जांच कराने के बाद उन्हें जेल भेज दिया. फिलहाल पुलिस आगे की छानबीन में जुटी हुई है.

होली के दिन की गई थी हत्या

आपको बता दें कि होली वाले दिन यानी 29 मार्च को प्रधान के भाई जसवंत चौहान का शव चकिया कोतवाली क्षेत्र के सपई गांव के सिवान स्थित नाली में मिला था. पुलिस ने कुछ ही दूरी से मृतक की बाइक भी बरामद की थी. मृतक के भाई बब्बू चौहान की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही विनोद चौहान, कन्हैया यादव, जसवंत यादव, सुभाष यादव, विकास यादव, राकेश यादव तथा पचवनिया गांव निवासी गोरख सहित दो अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था.


इसे भी पढ़ें- गुपचुप तरीके से सेंट्रल जेल से रिहा हुए बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह

पुलिस का अनुमान था कि जसवंत की हत्या चुनावी रंजिश को लेकर हुई होगी, क्योंकि पहले कई बार आरोपियों व निर्वतमान प्रधान के भाइयों के बीच विवाद हुआ था. इसी विनाह पर पुलिस अपनी जांच कर रही थी. इसी बीच पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिली, जिसमें गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को पचवनियां गांव स्थित नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में कोतवाल नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि नामजद आरोपितों को जेल भेज दिया गया है. घटना की तफ्तीश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.