चंदौली: कोरोना संक्रमितों के उपचार और देखभाल के लिए बनाए गए एल-1 हॉस्पिटल की अव्यवस्था पर हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में मरीजों ने अव्यवस्था का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र पर शौचालय गंदे पड़े हुए हैं. बेड की भी ठीक तरीके से व्यवस्था नहीं की गई है. इस बात को लेकर तैनातकर्मी से जमकर बहसबाजी हुई. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल जिले में कोरोना संक्रमितों के उपचार के लिए जिले में एल-1 और एल-2 केंद्रों की स्थापना की गई है. संक्रमित मरीजों का इलाज इसी सेंटर में रखकर किया जा रहा है. बुधवार को सोशल मीडिया पर रेंवसा स्थित राजकीय आईटीआई कॉलेज में स्थापित एल-1 हॉस्पिटल में अव्यवस्था को लेकर हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वायरल वीडियो में मरीज हॉस्पिटल में अव्यवस्था का आरोप लगा रहे हैं. मरीजों ने आरोप लगाया कि न तो वहां शौचालय की व्यवस्था ठीक है, न ही समय से कोई चिकित्सक उन्हें देखने आ रहे हैं. मरीज छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर काफी परेशान हैं. उन्हें कोई भी सही जानकारी देने को तैयार नहीं है. इससे लोगों में आक्रोश है.
जिले में 596 बेड और 6 वेंटिलेटर की व्यवस्था
सेंटर में भर्ती एक संक्रमित ने केंद्र पर व्याप्त अव्यवस्था के बाबत ट्वीट कर लखनऊ में बैठे उच्चधिकारियों को अवगत कराया है. इस पूरे मामले में जिम्मेदार कुछ भी कहने से बच रहे हैं. डीएम नवनीत सिंह चहल ने बताया कि सभी एल-1 और एल-2 अस्पतालों में डॉक्टर्स, पैरा मेडिकल स्टाफ और साफ-सफाई व अन्य कामों के लिए पर्याप्त लोगों की तैनाती है. किसी तरह की कोई अव्यवस्था नहीं है. कुछ चीजें मरीजों की तरफ से क्रिएट की जा रही हैं. बता दें कि जिले में कोरोना संक्रमण को देखते हुए जनपद में 596 बेडों के साथ ही छह वेंटिलेटर की व्यवस्था की गई है.
इसमें कोविड एल-1 समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोगवारा में 30, वन संबद्ध इकाई राजकीय औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान रेवसां में 200, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धानापुर में 30, महामाया पॉलिटेेक्निक कॉलेज धानापुर में 250, जिला अस्पताल स्थित मातृ शिशु विंग स्थित फैसेलिटी क्वारंटाइन में 60, कोविड आइसोलेशन इकाई पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला अस्पताल में 10 और जिला चिकित्सालय चकिया में 16 बेड की व्यवस्था की गई है. वहीं जिला अस्पताल चंदौली में चार और चकिया में दो वेंटिलेटर की व्यवस्था की गई है. फिलहाल चंदौली में कोविड के कुल 316 केस हैं. जिनमें एक्टिव केस की संख्या 145 है. 167 व्यक्ति डिस्चार्ज किये जा चुके हैं. वहीं कुल मृतकों की संख्या 4 है.