चंदौली: डीडीयू जंक्शन पर आरपीएफ ने रेस्क्यू करके एक बच्चे को टॉइलेट रूम से बाहर निकाला. घटना गुरुवार की शाम की है. गाड़ी संख्या 03202 डाउन लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस में यात्रा कर रहा बच्चा अंदर से दरवाजा बंद होने के चलते फंस गया. सूचना पर पहुंची आरपीएफ की टीम वेंडर की मदद से रेस्क्यू कर बाहर निकाला और मां को सौंप दिया.
दरअसल B-3 के बर्थ 73 की यात्री खोजैदा बेगम (LTT-PNBE) ट्रेन में यात्रा कर रही थी. मोबाइल कंट्रोल को सूचना मिली कि उनका 5 वर्ष का बेटा अरमान बाथरूम गया था. जिसके बाद वह अंदर से बाथरूम का लॉक नहीं खोल पाया और घबराया हुआ है. सूचना मिलने पर आरपीएफ डीडीयू के अवर निरीक्षक अश्विनी कुमार के नेतृत्व में गाड़ी के पैंट्री कार के स्टाफ के साथ मिलकर बाथरूम का दरवाजा पेचकस से खुलवाया और बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला गया. जिसके बाद गाड़ी अपने गंतव्य को रवाना हुई.