चन्दौलीः सोशल मीडिया वाकई बहुत मददगार है. शुक्रवार को ऐसा ही एक मामला डीडीयू रेलवे स्टेशन पर सामने आया जहां 02549 कामख्या-आनंद विहार एक्सप्रेस में से बच्ची को बहला फुसलाकर ले जाने का पिता रेल मंत्रालय को टैग करते हुए ट्वीट कर दिया. ट्वीट पर हरकत में आए मंत्रालय ने तत्काल स्थानीय डीडीयू रेलवे स्टेशन पर सूचना दी. सूचना पर जीआरपी, आरपीएफ और मेरी सहेली टीम ने कार्रवाई करते हुए नाबालिग लड़की को डीडीयू जंक्शन से सकुशल बरामद कर लिया है.
ट्विटर पर किया ट्वीट
दरसअल शुक्रवार को डीडीयू रेलवे पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने रेल मंत्रालय के ट्विटर पर ट्वीट किया है. ट्वीट में बेटी को किसी महिला द्वारा बहला फुसला कर 02549 कामख्या-आनंद विहार एक्सप्रेस से ले जाने का जिक्र किया है. सूचना पर तुरंत जीआरपी, आरपीएफ तथा मेरी सहेली टीम हरकत मे आ गयी और गाड़ी को डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर-4 पर पहुंचते ही टीम ने पूरे गाड़ी का चप्पा-चप्पा छान डाला. अंत मे लड़की को एस-5 कोच से बरामद कर लिया गया. जिसके बाद मेरी सहेली टीम द्वारा लड़की को पोस्ट पर लाया गया.
यह भी पढ़ेंः बुलंदशहर : शादी समारोह से लौटते समय अपहृत हुई लड़की बरामद
लड़की से पूछने पर पता चला कि वह असम निवासी है. इस संबंध में आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक संजीव सिंह ने बताया कि लड़की नाबालिग है. वहीं लड़की के पिता को सूचित कर दिया गया है. लड़की की मेरी सहेली टीम द्वारा काउंसलिंग की जा रही है और परिजनों के आने पर उनको सही सलामत सुपुर्द किया जायेगा.