चन्दौली: रेलवे सुरक्षा बल की डीडीयू यूनिट ने गुरुवार को छापेमारी करते हुए ई-टिकट की कालाबाजारी करने वाले दो शातिरों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से टीम ने अवैध ई-टिकट, नगदी, कंप्यूटर लैपटॉप और मोबाइल समेत अन्य संबंधित उपकरण जप्त किए हैं.
पर्सनल यूजर ID बनाकर करते थे गोरखधंधा
रेलवे ने टिकटों का अवैध कारोबार करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया है. आरपीएफ की टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर बबुरी थाना क्षेत्र स्थित सहज जनसेवा केंद्र एक्सपर्ट इंटरनेट जोन एंड डिजिटल स्टूडियो में छापेमार की. इस दौरान टीम ने एक ही दुकान पर अलग-अलग काउंटर लगाकर रजिस्ट्रेशन के साथ ई-टिकट का अवैध कारोबार करते पाए गए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. शातिर अलग-अलग आईआरसीटीसी आईडी से ई-टिकट का अवैध कारोबार कर रहे थे.
इसे भी पढ़ें-खून का काला कारोबार : समाजसेवी नूतन ठाकुर ने पुलिस की कार्रवाई पर उठाए सवाल
तलाशी में अभियुक्त मकरध्वज और अमरेश कुमार के पास से 6 फ्यूचर टिकट और 8 पास्ट टिकट बरामद हुए हैं, जिसकी कुल कीमत 13 हजार रुपये है. आरपीएफ प्रभारी संजीव सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों पर 143 रेल अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत किया गया है.