ETV Bharat / state

किसान आंदोलन का हाल शाहीन बाग जैसा होगा: रमाशंकर पटेल

योगी सरकार में मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री रमाशंकर पटेल ने रविवार को चंदौली में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने किसान आदोलन को लेकर भी बड़ा बयान दिया. मंत्री ने कहा कि किसान आंदोलन का हाल भी दिल्ली के शाहीन बाग जैसा होगा.

रमाशंकर पटेल
रमाशंकर पटेल
author img

By

Published : Feb 14, 2021, 9:17 PM IST

चंदौली: योगी सरकार में मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री रमाशंकर पटेल आज दौरे पर रहे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बजट को ऐतिहासिक बताया. वहीं, प्रियंका गांधी के संगम स्नान पर तंज कसते हुए कहा कि संगम में डुबकी लगाने से कुछ नहीं होगा, बल्कि अंतर मन साफ करना होगा. इसके अलावा किसान आंदोलन पर बयान देते हुए उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन में बॉर्डर पर किसान नहीं हैं.

'35 लाख करोड़ का ऐतिहासिक बजट'

मीडिया से बातचीत में प्रभारी मंत्री रमाशंकर पटेल ने बताया कि 35 लाख करोड़ से ऊपर का बजट है, जो देश के लिए ऐतिहासिक है. इससे देश में आत्मनिर्भर भारत का सपना सच होने जा रहा है. बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है. किसानों के लिए बजट में प्रावधान किया गया है.

'प्रियंका के संगम स्नान से कुछ नहीं होगा'

मंत्री रमाशंकर पटेल ने प्रियंका गांधी के संगम स्नान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रियंका लाख संगम में डुबकी लगाएं, उससे कुछ हासिल होने वाला नहीं. उन्होंने कहा कि प्रियंका-राहुल की आत्मा की शुद्धिकरण की जरूरत है. उन्होंने कहा कि प्रियंका चाहे लाख पंचायत करें, कुछ होने वाला नहीं है. भारतीय जनता पार्टी 2022 में 312 नहीं 350 सीट जीत कर आएगी.

'शाहीन बाग जैसा होगा किसान आंदोलन का हाल'

नए कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन पर हमला बोलते हुए मंत्री रमाशंकर पटेल ने कहा कि दिल्ली बार्डर पर आंदोलन करने वाले लोग किसान है ही नहीं. उन्होंने कहा कि कथित किसान आंदोलन विपक्षी राजनीतिक दलों को मंच दे रहा है. इस आंदोलन का वही हाल होने जा रहा है, जो हाल दिल्ली में शाहीन बाग का हुआ था. इनके आंदोलन से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.

चंदौली: योगी सरकार में मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री रमाशंकर पटेल आज दौरे पर रहे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बजट को ऐतिहासिक बताया. वहीं, प्रियंका गांधी के संगम स्नान पर तंज कसते हुए कहा कि संगम में डुबकी लगाने से कुछ नहीं होगा, बल्कि अंतर मन साफ करना होगा. इसके अलावा किसान आंदोलन पर बयान देते हुए उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन में बॉर्डर पर किसान नहीं हैं.

'35 लाख करोड़ का ऐतिहासिक बजट'

मीडिया से बातचीत में प्रभारी मंत्री रमाशंकर पटेल ने बताया कि 35 लाख करोड़ से ऊपर का बजट है, जो देश के लिए ऐतिहासिक है. इससे देश में आत्मनिर्भर भारत का सपना सच होने जा रहा है. बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है. किसानों के लिए बजट में प्रावधान किया गया है.

'प्रियंका के संगम स्नान से कुछ नहीं होगा'

मंत्री रमाशंकर पटेल ने प्रियंका गांधी के संगम स्नान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रियंका लाख संगम में डुबकी लगाएं, उससे कुछ हासिल होने वाला नहीं. उन्होंने कहा कि प्रियंका-राहुल की आत्मा की शुद्धिकरण की जरूरत है. उन्होंने कहा कि प्रियंका चाहे लाख पंचायत करें, कुछ होने वाला नहीं है. भारतीय जनता पार्टी 2022 में 312 नहीं 350 सीट जीत कर आएगी.

'शाहीन बाग जैसा होगा किसान आंदोलन का हाल'

नए कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन पर हमला बोलते हुए मंत्री रमाशंकर पटेल ने कहा कि दिल्ली बार्डर पर आंदोलन करने वाले लोग किसान है ही नहीं. उन्होंने कहा कि कथित किसान आंदोलन विपक्षी राजनीतिक दलों को मंच दे रहा है. इस आंदोलन का वही हाल होने जा रहा है, जो हाल दिल्ली में शाहीन बाग का हुआ था. इनके आंदोलन से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.