ETV Bharat / state

देश में पीएम मोदी के बाद चलता है योगी आदित्यनाथ का जादूः रमाशंकर सिंह पटेल

author img

By

Published : Dec 6, 2020, 10:57 AM IST

उत्तर प्रदेश के चन्दौली जिले में शनिवार को उत्तर प्रदेश के ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने दौरा किया. यहां उन्होंने सहायक शिक्षक भर्ती के तहत 87 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के बाद देश में योगी आदित्यनाथ का ही जादू चलता है.

नियुक्ति पत्र वितरण
नियुक्ति पत्र वितरण

चन्दौलीः प्रभारी मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल शनिवार को चन्दौली दौरे पर रहे. इस दौरान सहायक शिक्षक के लिए चयनित 87 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए. वहीं हैदराबाद में बीजेपी के 48 सीट जीतने पर खुशी जताते हुए कहा कि देश में पीएम मोदी के बाद योगी आदित्यनाथ का ही जादू चलता है. अभी हैदराबाद नगर निगम तो ट्रेलर है. आगे विधानसभा चुनाव भी कमाल करेंगे. वहीं वाराणसी में एमएलसी चुनाव में मिली हार पर उन्होंने इसका ठीकरा प्रत्याशी पर फोड़ते हुए समीक्षा की बात कही.

नियुक्ति पत्र वितरण
शिक्षकों में बांटा नियुक्ति पत्र दरअसल 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती मामले में प्रादेशिक कार्यक्रम में तहत ऊर्जा राज्य मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री रमाशंकर पटेल चन्दौली पहुंचे थे. यहां माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से चयनित नए शिक्षकों को प्रमाण पत्र वितरित किया. इस दौरान शिक्षकों को संबोधित करते हुए बेहतर शिक्षा देने की अपील की.हैदराबाद में जीत से बीजेपी उत्साहितहैदराबाद के नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के शानदार प्रदर्शन के बाद भाजपा नेता काफी उत्साहित हैं. भाजपा के तमाम नेता हैदराबाद में पार्टी के इस बेहतरीन प्रदर्शन का क्रेडिट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को दे रहे हैं. योगी के राज्यमंत्री ने हैदराबाद चुनाव में भाजपा के प्रदर्शन पर योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की है. हिंदुत्व का निखार दिखाउत्तर प्रदेश के ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर पटेल ने कहा है कि पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद अगर किसी का जादू चलता है तो वह योगी आदित्यनाथ हैं. जहां-जहां वह गए, हिंदुत्व का निखार वहां दिखा.हैदराबाद में बीजेपी के प्रदर्शन को बताया ट्रेलरउन्होंने आगे कहा कि योगी आदित्यनाथ ने हैदराबाद जाकर एक दिन में यह कमाल कर दिया. यह तो अभी ट्रेलर है, तेलंगाना के आने वाले विधानसभा चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी बेहतर प्रदर्शन करेगी और वहां पर भाजपा की सरकार बनेगी.वाराणसी में हार हुई लेकिन मोदी-योगी की लोकप्रियता में कमीवहीं शिक्षक और स्नातक एमएलसी चुनाव में वाराणसी की सीट पर भाजपा की हार के बारे में रमाशंकर पटेल ने कहा कि वाराणसी में भले ही पार्टी के प्रत्याशी की हार हुई है पर इसकी समीक्षा की जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता में किसी भी तरह की कमी नहीं आई है. देश की जनता की सोच प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के प्रति खराब नहीं है.लोगों की सोच, भाजपा के साथऊर्जा राज्य मंत्री ने कहा कि वाराणसी के साथ 8 जिले समाहित हैं. प्रधानमंत्री के कार्य में और उनकी सोच में कहीं अंतर नहीं है. यह सीट हम निश्चित रूप से हारे हैं. उसके बारे में पार्टी और संगठन निश्चित रूप से चिंता करेगी कि कहां से मिसिंग हुई है. लेकिन देश की सोच, देश की जनता की सोच और पढ़े लिखे लोगों की सोच हमारे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के प्रति सही है.

चन्दौलीः प्रभारी मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल शनिवार को चन्दौली दौरे पर रहे. इस दौरान सहायक शिक्षक के लिए चयनित 87 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए. वहीं हैदराबाद में बीजेपी के 48 सीट जीतने पर खुशी जताते हुए कहा कि देश में पीएम मोदी के बाद योगी आदित्यनाथ का ही जादू चलता है. अभी हैदराबाद नगर निगम तो ट्रेलर है. आगे विधानसभा चुनाव भी कमाल करेंगे. वहीं वाराणसी में एमएलसी चुनाव में मिली हार पर उन्होंने इसका ठीकरा प्रत्याशी पर फोड़ते हुए समीक्षा की बात कही.

नियुक्ति पत्र वितरण
शिक्षकों में बांटा नियुक्ति पत्र दरअसल 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती मामले में प्रादेशिक कार्यक्रम में तहत ऊर्जा राज्य मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री रमाशंकर पटेल चन्दौली पहुंचे थे. यहां माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से चयनित नए शिक्षकों को प्रमाण पत्र वितरित किया. इस दौरान शिक्षकों को संबोधित करते हुए बेहतर शिक्षा देने की अपील की.हैदराबाद में जीत से बीजेपी उत्साहितहैदराबाद के नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के शानदार प्रदर्शन के बाद भाजपा नेता काफी उत्साहित हैं. भाजपा के तमाम नेता हैदराबाद में पार्टी के इस बेहतरीन प्रदर्शन का क्रेडिट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को दे रहे हैं. योगी के राज्यमंत्री ने हैदराबाद चुनाव में भाजपा के प्रदर्शन पर योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की है. हिंदुत्व का निखार दिखाउत्तर प्रदेश के ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर पटेल ने कहा है कि पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद अगर किसी का जादू चलता है तो वह योगी आदित्यनाथ हैं. जहां-जहां वह गए, हिंदुत्व का निखार वहां दिखा.हैदराबाद में बीजेपी के प्रदर्शन को बताया ट्रेलरउन्होंने आगे कहा कि योगी आदित्यनाथ ने हैदराबाद जाकर एक दिन में यह कमाल कर दिया. यह तो अभी ट्रेलर है, तेलंगाना के आने वाले विधानसभा चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी बेहतर प्रदर्शन करेगी और वहां पर भाजपा की सरकार बनेगी.वाराणसी में हार हुई लेकिन मोदी-योगी की लोकप्रियता में कमीवहीं शिक्षक और स्नातक एमएलसी चुनाव में वाराणसी की सीट पर भाजपा की हार के बारे में रमाशंकर पटेल ने कहा कि वाराणसी में भले ही पार्टी के प्रत्याशी की हार हुई है पर इसकी समीक्षा की जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता में किसी भी तरह की कमी नहीं आई है. देश की जनता की सोच प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के प्रति खराब नहीं है.लोगों की सोच, भाजपा के साथऊर्जा राज्य मंत्री ने कहा कि वाराणसी के साथ 8 जिले समाहित हैं. प्रधानमंत्री के कार्य में और उनकी सोच में कहीं अंतर नहीं है. यह सीट हम निश्चित रूप से हारे हैं. उसके बारे में पार्टी और संगठन निश्चित रूप से चिंता करेगी कि कहां से मिसिंग हुई है. लेकिन देश की सोच, देश की जनता की सोच और पढ़े लिखे लोगों की सोच हमारे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के प्रति सही है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.