ETV Bharat / state

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच रेलवे ने ट्रेनों की संचालन अवधि बढ़ाई

author img

By

Published : Apr 13, 2021, 4:41 PM IST

देशभर में जिस तरह से कोरोना वायरस पांव पसार रहा है, उसको देखते हुए रेलवे ने ट्रेनों की संचालन अवधि बढ़ा दी गई है. यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर मुंबई और पुणे से दानापुर और दरभंगा के बीच चल रही स्पेशल ट्रेनों के संचालन की अवधि बढ़ाई गई है.

रेलवे ने ट्रेनों के संचालन में की बढ़ोत्तरी.
रेलवे ने ट्रेनों के संचालन में की बढ़ोत्तरी.

चन्दौली: लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर ट्रेनों की संचालन अवधि बढ़ा दी गई है. इस संबंध में पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यात्रियों की सुविधा के मद्देनज़र मुंबई, पुणे से दानापुर और दरभंगा के बीच चल रही स्पेशल ट्रेनों के संचालन की अवधि बढ़ाई गई है. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार के अनुसार पुणे दानापुर द्विसाप्ताहिक विशेष ट्रेन 30 अप्रैल तक, जबकि दानापुर पुणे विशेष ट्रेन दो मई तक चलेगी. इसी तरह लोकमान्य तिलक टर्मिनस दरभंगा साप्ताहिक विशेष ट्रेन 26 अप्रैल तक और दरभंगा लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक विशेष ट्रेन 27 अप्रैल तक तक चलेगी.

इसे भी पढ़ें:चन्दौली के माटीगांव में खोदाई के दौरान पुरातत्व टीम को मिली प्राचीन दीवार

यह है समय सारिणी

छत्रपति महाराज शिवाजी टर्मिनल-दानापुर द्विसाप्ताहिक विशेष ट्रेन 29 तक चलेगी. इसके अलावा दानापुर-छत्रपति महाराज शिवाजी टर्मिनल द्विसाप्ताहिक विशेष ट्रेन 30 अप्रैल तक चलेगी. वहीं एक मई से प्रत्येक शनिवार को एर्नाकुलम से रात 11 बजकर 55 मिनट पर खुलेगी, जो विभिन्न स्टेशनों से गुजरते हुए रात 1 बजकर 55 मिनट पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुुंचेगी. इसके बाद बक्सर, आरा होते हुए सुबह साढे़ 6 बजे पटना पहुंचेगी. इसी तरह चार मई से प्रत्येक मंगलवार को पटना से यह ट्रेन शाम साढ़े चार बजे चलेगी और विभिन्न स्टेशनों से गुजरते हुए रात 12 बजकर 10 मिनट पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुुंचेगी. इसके अलावा वाराणसी, ज्ञानपुर रोड, प्रयागराज सहित अन्य स्टेशनों से गुजरते हुए चौथे दिन रात 11 बजकर 40 मिनट पर एर्नाकुलम पहुंचेगी.

चन्दौली: लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर ट्रेनों की संचालन अवधि बढ़ा दी गई है. इस संबंध में पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यात्रियों की सुविधा के मद्देनज़र मुंबई, पुणे से दानापुर और दरभंगा के बीच चल रही स्पेशल ट्रेनों के संचालन की अवधि बढ़ाई गई है. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार के अनुसार पुणे दानापुर द्विसाप्ताहिक विशेष ट्रेन 30 अप्रैल तक, जबकि दानापुर पुणे विशेष ट्रेन दो मई तक चलेगी. इसी तरह लोकमान्य तिलक टर्मिनस दरभंगा साप्ताहिक विशेष ट्रेन 26 अप्रैल तक और दरभंगा लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक विशेष ट्रेन 27 अप्रैल तक तक चलेगी.

इसे भी पढ़ें:चन्दौली के माटीगांव में खोदाई के दौरान पुरातत्व टीम को मिली प्राचीन दीवार

यह है समय सारिणी

छत्रपति महाराज शिवाजी टर्मिनल-दानापुर द्विसाप्ताहिक विशेष ट्रेन 29 तक चलेगी. इसके अलावा दानापुर-छत्रपति महाराज शिवाजी टर्मिनल द्विसाप्ताहिक विशेष ट्रेन 30 अप्रैल तक चलेगी. वहीं एक मई से प्रत्येक शनिवार को एर्नाकुलम से रात 11 बजकर 55 मिनट पर खुलेगी, जो विभिन्न स्टेशनों से गुजरते हुए रात 1 बजकर 55 मिनट पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुुंचेगी. इसके बाद बक्सर, आरा होते हुए सुबह साढे़ 6 बजे पटना पहुंचेगी. इसी तरह चार मई से प्रत्येक मंगलवार को पटना से यह ट्रेन शाम साढ़े चार बजे चलेगी और विभिन्न स्टेशनों से गुजरते हुए रात 12 बजकर 10 मिनट पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुुंचेगी. इसके अलावा वाराणसी, ज्ञानपुर रोड, प्रयागराज सहित अन्य स्टेशनों से गुजरते हुए चौथे दिन रात 11 बजकर 40 मिनट पर एर्नाकुलम पहुंचेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.