ETV Bharat / state

रेलवे ने उठाया लॉकडाउन का फायदा, डीडीयू मंडल की कॉलोनियों में कराया सैनिटाइजेशन - चंदौली डीडीयू

चंदौली में लॉकडाउन का फायदा उठाते हुए सैनिटाइजेशन मशीन द्वारा पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन स्थित 16 कॉलोनियों में दवा का छिड़काव किया गया.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : May 2, 2021, 10:39 PM IST

चंदौली: जिले में डीआरएम राजेश कुमार पांडेय के दिशा निर्देशन में पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल द्वारा रेलवे कालोनियों में सैनिटाइजेशन एवं स्वच्छता का विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में कोरोना कर्फ्यू को देखते हुए रविवार को सैनिटाइजेशन मशीन द्वारा पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन स्थित 16 रेलव कॉलोनियों में छिड़काव किया गया.

यह भी पढ़ें: जल्द तैयार होगा 50 बेड का कोविड हॉस्पिटल

आउटसोर्सिंग के माध्यम कराया जा रहा कार्य

इस कार्य में लगे सभी कर्मचारी सुरक्षा की दृष्टि से उचित पीपीई किट पहनकर काम कर रहे थे. कोरोना महामारी के मद्देनजर विशेष व्यवस्था करते हुए रविवार से इस कार्य को आउटसोर्सिंग के माध्यम से कराया जा रहा है. ताकि शीघ्रता से अधिक से अधिक कॉलोनियों का सैनिटाइजेशन किया जा सके.

साफ-सफाई का रख रहे हैं ध्यान

रेलवे कॉलोनियों में साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है. 16 रेलवे कॉलोनियों में रेलवे कर्मचारियों के साथ कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारी साफ-सफाई का काम कर रहे हैं. ये सभी कार्य डीडीयू मंडल के पर्यावरण एवं रखरखाव विभाग के नेतृत्व में किए जा रहे हैं. रेलवे कॉलोनियों में सैनिटाइजेशन एवं साफ-सफाई के साथ-साथ मंडल द्वारा अन्य आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं, ताकि रेलकर्मी सुरक्षा का भाव अनुभव करें तथा रेलवे का कार्य सुचारू रूप से जारी रहे.

चंदौली: जिले में डीआरएम राजेश कुमार पांडेय के दिशा निर्देशन में पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल द्वारा रेलवे कालोनियों में सैनिटाइजेशन एवं स्वच्छता का विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में कोरोना कर्फ्यू को देखते हुए रविवार को सैनिटाइजेशन मशीन द्वारा पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन स्थित 16 रेलव कॉलोनियों में छिड़काव किया गया.

यह भी पढ़ें: जल्द तैयार होगा 50 बेड का कोविड हॉस्पिटल

आउटसोर्सिंग के माध्यम कराया जा रहा कार्य

इस कार्य में लगे सभी कर्मचारी सुरक्षा की दृष्टि से उचित पीपीई किट पहनकर काम कर रहे थे. कोरोना महामारी के मद्देनजर विशेष व्यवस्था करते हुए रविवार से इस कार्य को आउटसोर्सिंग के माध्यम से कराया जा रहा है. ताकि शीघ्रता से अधिक से अधिक कॉलोनियों का सैनिटाइजेशन किया जा सके.

साफ-सफाई का रख रहे हैं ध्यान

रेलवे कॉलोनियों में साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है. 16 रेलवे कॉलोनियों में रेलवे कर्मचारियों के साथ कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारी साफ-सफाई का काम कर रहे हैं. ये सभी कार्य डीडीयू मंडल के पर्यावरण एवं रखरखाव विभाग के नेतृत्व में किए जा रहे हैं. रेलवे कॉलोनियों में सैनिटाइजेशन एवं साफ-सफाई के साथ-साथ मंडल द्वारा अन्य आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं, ताकि रेलकर्मी सुरक्षा का भाव अनुभव करें तथा रेलवे का कार्य सुचारू रूप से जारी रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.