ETV Bharat / state

रेलवे का रिपेयर वैगन हुआ बेपटरी, डाउन लाइन बाधित - प्रयागराज डीडीयू जंक्शन डाउन रेल खंड

मुगलसराय रेल डिवीजन के सिंघीताली पुल के पास रिपेयर बैगन पटरी से उतर गया है, जिसके चलते दिल्ली हाबड़ा रेल रुट की डाउन लाइन बाधित हो गई.

etv bharat
रेलवे रिपेयर वैगन
author img

By

Published : Sep 4, 2022, 11:00 PM IST

चंदौलीः मुगलसराय रेल डिवीजन के सिंघीताली पुल के पास रिपेयर बैगन पटरी से उतर गया है, जिसके चलते दिल्ली हाबड़ा रेल रुट की डाउन लाइन बाधित हो गई. इस दौरान 6 से ज्यादा गाड़ियां जहां-तहां खड़ी हो गईं. सूचना के बाद मुगलसराय रेल डिवजन के रेल अधिकारी मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू में जुटे हैं.

दरअसल, डीएफसीसी प्रोजेक्ट पर काम के दौरान रेलवे ट्रैक पर काम करने वाली मशीन बेपटरी हो गई, जिससे प्रयागराज डीडीयू जंक्शन डाउन रेल खंड बाधित हो गया. डीडीयू जंक्शन रेल यार्ड के ब्लॉक हट-बी के पास रेलवे ट्रैक पर काम चल रहा था. इस हादसे के बाद प्रयागराज से डीडीयू जंक्शन की तरफ आने वाली 6 से ज्यादा ट्रेनें जहां की तहां रुकी है. वहीं, रेल ट्रैक बाधित होने के चलते डीडीयू जंक्शन पर ट्रेनों के इंतजार में यात्री परेशान है.

रेलवे का रिपेयर वैगन हुआ बेपटरी.

पढ़ेंः कानपुर में खत्म हो जाएंगी 18 रेलवे क्रॉसिंग, अनवरगंज से मंधना तक एलीवेटेड ट्रैक

इस बाबत डीडीयू जंक्शन के डिप्टी एसएस ने बताया कि जोधपुर एक्सप्रेस, नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस, मुंबई जनता एक्सप्रेस, विभूति एक्सप्रेस, कालका मेल, मुंबई मेल, महानंदा एक्सप्रेस, जोगबनी एक्सप्रेस समेत 8 ट्रेन ट्रेन जहां तहां रुकी है. मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है.जल्द ही रुट आवागमन शुरू कर दिया जाएगा.

पढ़ेंः लखनऊ मेट्रो के पांच साल पूरे, इस वजह से बनी यात्रियों की पसंदीदा

चंदौलीः मुगलसराय रेल डिवीजन के सिंघीताली पुल के पास रिपेयर बैगन पटरी से उतर गया है, जिसके चलते दिल्ली हाबड़ा रेल रुट की डाउन लाइन बाधित हो गई. इस दौरान 6 से ज्यादा गाड़ियां जहां-तहां खड़ी हो गईं. सूचना के बाद मुगलसराय रेल डिवजन के रेल अधिकारी मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू में जुटे हैं.

दरअसल, डीएफसीसी प्रोजेक्ट पर काम के दौरान रेलवे ट्रैक पर काम करने वाली मशीन बेपटरी हो गई, जिससे प्रयागराज डीडीयू जंक्शन डाउन रेल खंड बाधित हो गया. डीडीयू जंक्शन रेल यार्ड के ब्लॉक हट-बी के पास रेलवे ट्रैक पर काम चल रहा था. इस हादसे के बाद प्रयागराज से डीडीयू जंक्शन की तरफ आने वाली 6 से ज्यादा ट्रेनें जहां की तहां रुकी है. वहीं, रेल ट्रैक बाधित होने के चलते डीडीयू जंक्शन पर ट्रेनों के इंतजार में यात्री परेशान है.

रेलवे का रिपेयर वैगन हुआ बेपटरी.

पढ़ेंः कानपुर में खत्म हो जाएंगी 18 रेलवे क्रॉसिंग, अनवरगंज से मंधना तक एलीवेटेड ट्रैक

इस बाबत डीडीयू जंक्शन के डिप्टी एसएस ने बताया कि जोधपुर एक्सप्रेस, नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस, मुंबई जनता एक्सप्रेस, विभूति एक्सप्रेस, कालका मेल, मुंबई मेल, महानंदा एक्सप्रेस, जोगबनी एक्सप्रेस समेत 8 ट्रेन ट्रेन जहां तहां रुकी है. मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है.जल्द ही रुट आवागमन शुरू कर दिया जाएगा.

पढ़ेंः लखनऊ मेट्रो के पांच साल पूरे, इस वजह से बनी यात्रियों की पसंदीदा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.