ETV Bharat / state

चन्दौली: कोरोना की सतर्कता को लेकर रेलवे के दावे साबित हो रहे खोखले, जानें यात्रियों के जुबानी - दिल्ली डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस

उत्तर प्रदेश के चन्दौली में ईटीवी भारत ने दिल्ली-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन में कोरोना वायरस को लेकर रियल्टी चेक किया. इस दौरान ट्रेन में मौजूद यात्रियों से बातचीत में रेलवे प्रशासन के दावे फैल होते हुए नजर आए.

ईटीवी भारत के रियल्टी चेक में रेवले प्रशासन फेल
ईटीवी भारत ने की यात्रियों से बातचीत.
author img

By

Published : Mar 15, 2020, 11:42 PM IST

चन्दौली: कोरोना वायरस देश ही नहीं, बल्कि दुनिया के लिए महामारी बनकर उभरा है. देश भर में जहां सौ से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. वहीं देश की लाइफ लाइन माने जाने वाली भारतीय रेल भी अलर्ट हो गई है. ट्रेनों में साफ-सफाई को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने ट्रेन के अंदर जाकर रियल्टी चेक किया, जिसमें रेल प्रशासन फेल साबित हुआ.

ईटीवी भारत ने की यात्रियों से बातचीत.


ईटीवी भारत की टीम ने दिल्ली-हावड़ा रेल रूट के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर दिल्ली- डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस में रियल्टी चेक किया. ट्रेन के साफ-सफाई की जमीनी हकीकत जानने का प्रयास किया. इस दौरान वॉश बेसिन गंदा मिला. रेलवे की तरफ कर्टेन बदलने की एडवाइजरी जारी की थी. इसके अलावा सीसे, हैंडल, फर्श व अन्य ऐसी कोई वस्तु जहां यात्रियों का हाथ पहुंच सके. उसे लगातार सेनेटाइज जाए और स्प्रे का प्रयोग किया जाए, लेकिन यात्रियों ने रेलवे की तरफ से ऐसी किसी भी गतिविधि की बात नहीं बताई.

इसे भी पढ़ें: पिस्टल की खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार, भेजा गया जेल

हालांकि कोरोना का खौफ यात्रियों में साफ तौर पर देखा जा सकता था. सफर के दौरान ज्यादातर लोगों ने मास्क लगा रखा था. साथ ही ट्रेनों में आमतौर पर जो साफ सफाई होती है, वहीं दिखी. कोरोना से लड़ने को लेकर कोई खास इंतजाम नहीं दिखे. या यूं कहे कि ईटीवी भारत के रियल्टी चेक में रेलवे के दावे खोखले साबित हुए.

चन्दौली: कोरोना वायरस देश ही नहीं, बल्कि दुनिया के लिए महामारी बनकर उभरा है. देश भर में जहां सौ से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. वहीं देश की लाइफ लाइन माने जाने वाली भारतीय रेल भी अलर्ट हो गई है. ट्रेनों में साफ-सफाई को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने ट्रेन के अंदर जाकर रियल्टी चेक किया, जिसमें रेल प्रशासन फेल साबित हुआ.

ईटीवी भारत ने की यात्रियों से बातचीत.


ईटीवी भारत की टीम ने दिल्ली-हावड़ा रेल रूट के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर दिल्ली- डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस में रियल्टी चेक किया. ट्रेन के साफ-सफाई की जमीनी हकीकत जानने का प्रयास किया. इस दौरान वॉश बेसिन गंदा मिला. रेलवे की तरफ कर्टेन बदलने की एडवाइजरी जारी की थी. इसके अलावा सीसे, हैंडल, फर्श व अन्य ऐसी कोई वस्तु जहां यात्रियों का हाथ पहुंच सके. उसे लगातार सेनेटाइज जाए और स्प्रे का प्रयोग किया जाए, लेकिन यात्रियों ने रेलवे की तरफ से ऐसी किसी भी गतिविधि की बात नहीं बताई.

इसे भी पढ़ें: पिस्टल की खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार, भेजा गया जेल

हालांकि कोरोना का खौफ यात्रियों में साफ तौर पर देखा जा सकता था. सफर के दौरान ज्यादातर लोगों ने मास्क लगा रखा था. साथ ही ट्रेनों में आमतौर पर जो साफ सफाई होती है, वहीं दिखी. कोरोना से लड़ने को लेकर कोई खास इंतजाम नहीं दिखे. या यूं कहे कि ईटीवी भारत के रियल्टी चेक में रेलवे के दावे खोखले साबित हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.