चन्दौली: जनपद के अलीनगर व मुगलसराय पुलिस ने गैंगस्टर अभियुक्तों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस प्रसाशन ने अभियुक्तों की अपराध से अर्जित की गई चल और अचल संपत्ति को जब्त कर लिया है. वहीं इस पुलिसिया कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मचा रहा.
दरअसल, जनपद में माफिया व गैंगेस्टर एक्ट के अभियुक्त द्वारा अपराध के माध्यम से अर्जित की गई चल-अचल संपत्ति को जप्त करने के संबंध में डीएम और एसपी ने निर्देश दिया गया था. इसी क्रम में पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त अकबर अली निवासी कसाब महल और निजामुद्दीन निवासी गिधौली थाना मुगलसराय की संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई की है.
पुलिस की के मुताबिक कुल संपत्ति की कीमत का सामूहिक मूल्यांकन लगभग 52 लाख 47 हजार 480 रुपये आंकी गई है. पुलिस ने बताया इन अभियुक्तों के खिलाफ धारा 14 गैंगस्टर एक्ट के तहत संपत्ति जब्त की गई है.
गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्तों पर प्रशासन का डंडा, लाखों की संपत्ति जब्त - चन्दौली खबर
जनपद के अलीनगर व मुगलसराय पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्तों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने अभियुक्त अकबर अली निवासी कसाब महल और निजामुद्दीन निवासी गिधौली थाना मुगलसराय की संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई की है.
![गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्तों पर प्रशासन का डंडा, लाखों की संपत्ति जब्त गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्तों पर प्रशासन का डंडा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11188510-463-11188510-1616909125362.jpg?imwidth=3840)
चन्दौली: जनपद के अलीनगर व मुगलसराय पुलिस ने गैंगस्टर अभियुक्तों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस प्रसाशन ने अभियुक्तों की अपराध से अर्जित की गई चल और अचल संपत्ति को जब्त कर लिया है. वहीं इस पुलिसिया कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मचा रहा.
दरअसल, जनपद में माफिया व गैंगेस्टर एक्ट के अभियुक्त द्वारा अपराध के माध्यम से अर्जित की गई चल-अचल संपत्ति को जप्त करने के संबंध में डीएम और एसपी ने निर्देश दिया गया था. इसी क्रम में पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त अकबर अली निवासी कसाब महल और निजामुद्दीन निवासी गिधौली थाना मुगलसराय की संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई की है.
पुलिस की के मुताबिक कुल संपत्ति की कीमत का सामूहिक मूल्यांकन लगभग 52 लाख 47 हजार 480 रुपये आंकी गई है. पुलिस ने बताया इन अभियुक्तों के खिलाफ धारा 14 गैंगस्टर एक्ट के तहत संपत्ति जब्त की गई है.