ETV Bharat / state

'रंगबाज' 'मिर्ज़ापुर' के बाद अब 'द रेड लैंड', पूर्वांचल की राजनीति पर वेब सीरीज की डिमांड - 'द रेड लैंड' की नयी वेब सीरीज

उत्तर प्रदेश राजनीति के धुरंधरों के लिए जाना जाता है. विश्व पटल पर अगर किसी भारत के बड़े नेता का नाम है तो जरूर उसका नाता उत्तर प्रदेश से होगा. इस प्रदेश में दबंगई, छात्र राजनीति की कई कहानियां हैं, जिनके साथ सिनेमा काफी प्रयोग कर सकता है. अब यही प्रयोग वेब सीरीज के रूप में किया भी जा रहा है.

निर्देशक विवेक श्रीवास्तव.
author img

By

Published : Oct 15, 2019, 9:45 AM IST

Updated : Oct 17, 2019, 9:31 PM IST

चंदौलीः उत्तर प्रदेश का नाम राजनीति के पायदान पर सबसे ऊपर रखा जा सकता है. इस राज्य में सिर्फ बड़े नेता ही नहीं हुए. बल्कि न जाने कितने गैंगस्टर और माफिया भी हुए, जिन्होंने प्रदेश ही नहीं देश की राजनीति में भी हलचल मचाई. इन्हीं की कहानियों को अब बॉलीवुड और फिल्म निर्माता भुना रहे हैं. लगातार इन पर वेब सीरीज बनाने की डिमांड है. 'रंगबाज', 'मिर्जापुर' जैसी वेब सीरीज के बाद अब पूर्वांचल की राजनीति और दबंगई पर एक और वेब सीरीज आ रही है.

'द रेड लैंड' नयी वेब सीरीज लांच.

जाने माने निर्देशक विवेक श्रीवास्तव की 'द रेड लैंड' नयी वेब सीरीज रविवार को लांच की गई, जिसके प्रमोशन के लिए इसके स्टार कास्ट चन्दौली पहुंचे. जहां दीनदयाल नगर स्थित एक मॉल में प्रमोशन कार्यक्रम चलाया और लोगों से इस वेव सीरीज फिल्म को देखने की अपील की गई.

यह फिल्म पूर्वांचल की जातिगत राजनीति पर बनाई गई है. इसमें ये बताने का प्रयास किया गया है की किस तरह बड़े नेता कॉलेज के लड़कों को जातीयता के नाम पर भड़काते है और अपने राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल करते है.

'द रेड लैंड' की नयी वेब सीरीज लांच
जिले में रविवार को निर्देशक विवेक श्रीवास्तव की 'द रेड लैंड' की नयी वेब सीरीज लांच की गई. इस फिल्म की एक खासियत यह है कि वेब सीरीज में दबंग ठाकुर की भूमिका में रील लाइफ का यह हीरो रियल लाइफ का सिंघम है.

यूपी पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत अनिरुद्ध सिंह इस वेब सीरीज में लीड रोल में नजर आएंगे. यहीं नहीं पूर्वांचल में एक दबंग और रॉबिनहुड पुलिसकर्मी की छवि रखने वाले अनिरुद्ध सिंह के नाम दर्जनों एनकाउंटर दर्ज है. हालांकि इस फिल्म में वह विपरीत करेक्टर प्ले कर रहे है.

जातिवाद पर आधारित 'द रेड लैंड'
वेब सीरीज के निर्देशक विवेक श्रीवस्तव ने बताया कि 'द रेड लैंड' जातिवाद पर आधारित फिल्म है. कैसे राजनीति में इसका इस्तेमाल किया जाता है. इसी को लेकर पूरी कहानी की पटकथा लिखी गई है. यह कहानी दो तानाशाह भाइयों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्होंने तीन दशक से अधिक समय तक जमीन पर शासन किया.

एक युवा अजीत यादव के रूप में इनके खिलाफ बगावती तेवर दिखाते हुए सामने आता है तो चीजें बदल जाती हैं और फिर जातिवाद, सत्ता और लालच की लड़ाई शुरू होती है. इसमें कॉलेज के छात्रों को जातीयता के नाम पर भड़काया जाता है.

वहीं इस वेब सीरीज में मुख्य अभिनेत्री की भूमिका रही मदालसा शर्मा ने बताया कि वह इसमें साधारण परिवार की लड़की की भूमिका निभा रही है. जो परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण डांस करती है, लेकिन फिल्म में बढ़ते समय के साथ रोल भी बदलता जाता है.

चंदौलीः उत्तर प्रदेश का नाम राजनीति के पायदान पर सबसे ऊपर रखा जा सकता है. इस राज्य में सिर्फ बड़े नेता ही नहीं हुए. बल्कि न जाने कितने गैंगस्टर और माफिया भी हुए, जिन्होंने प्रदेश ही नहीं देश की राजनीति में भी हलचल मचाई. इन्हीं की कहानियों को अब बॉलीवुड और फिल्म निर्माता भुना रहे हैं. लगातार इन पर वेब सीरीज बनाने की डिमांड है. 'रंगबाज', 'मिर्जापुर' जैसी वेब सीरीज के बाद अब पूर्वांचल की राजनीति और दबंगई पर एक और वेब सीरीज आ रही है.

'द रेड लैंड' नयी वेब सीरीज लांच.

जाने माने निर्देशक विवेक श्रीवास्तव की 'द रेड लैंड' नयी वेब सीरीज रविवार को लांच की गई, जिसके प्रमोशन के लिए इसके स्टार कास्ट चन्दौली पहुंचे. जहां दीनदयाल नगर स्थित एक मॉल में प्रमोशन कार्यक्रम चलाया और लोगों से इस वेव सीरीज फिल्म को देखने की अपील की गई.

यह फिल्म पूर्वांचल की जातिगत राजनीति पर बनाई गई है. इसमें ये बताने का प्रयास किया गया है की किस तरह बड़े नेता कॉलेज के लड़कों को जातीयता के नाम पर भड़काते है और अपने राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल करते है.

'द रेड लैंड' की नयी वेब सीरीज लांच
जिले में रविवार को निर्देशक विवेक श्रीवास्तव की 'द रेड लैंड' की नयी वेब सीरीज लांच की गई. इस फिल्म की एक खासियत यह है कि वेब सीरीज में दबंग ठाकुर की भूमिका में रील लाइफ का यह हीरो रियल लाइफ का सिंघम है.

यूपी पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत अनिरुद्ध सिंह इस वेब सीरीज में लीड रोल में नजर आएंगे. यहीं नहीं पूर्वांचल में एक दबंग और रॉबिनहुड पुलिसकर्मी की छवि रखने वाले अनिरुद्ध सिंह के नाम दर्जनों एनकाउंटर दर्ज है. हालांकि इस फिल्म में वह विपरीत करेक्टर प्ले कर रहे है.

जातिवाद पर आधारित 'द रेड लैंड'
वेब सीरीज के निर्देशक विवेक श्रीवस्तव ने बताया कि 'द रेड लैंड' जातिवाद पर आधारित फिल्म है. कैसे राजनीति में इसका इस्तेमाल किया जाता है. इसी को लेकर पूरी कहानी की पटकथा लिखी गई है. यह कहानी दो तानाशाह भाइयों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्होंने तीन दशक से अधिक समय तक जमीन पर शासन किया.

एक युवा अजीत यादव के रूप में इनके खिलाफ बगावती तेवर दिखाते हुए सामने आता है तो चीजें बदल जाती हैं और फिर जातिवाद, सत्ता और लालच की लड़ाई शुरू होती है. इसमें कॉलेज के छात्रों को जातीयता के नाम पर भड़काया जाता है.

वहीं इस वेब सीरीज में मुख्य अभिनेत्री की भूमिका रही मदालसा शर्मा ने बताया कि वह इसमें साधारण परिवार की लड़की की भूमिका निभा रही है. जो परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण डांस करती है, लेकिन फिल्म में बढ़ते समय के साथ रोल भी बदलता जाता है.

Intro:चंदौली - जाने माने निर्देशक विवेक श्रीवास्तव की 'द रेड लैंड' की नयी वेब सीरीज रविवार को लांच हुई. जिसके प्रमोशन के लिए इसके स्टार कास्ट चन्दौली पहुँचे. जहां दीनदयाल नगर स्थित एक मॉल में प्रमोशन कार्यक्रम चलाया और लोगों से इस वेव सीरीज फ़िल्म को देखने की अपील की. यह फ़िल्म पूर्वांचल की जातिगत राजनीति पर बनाई गई है. इसमें ये बताने का प्रयास किया गया है की किस तरह बड़े नेता कालेज के लड़कों को जातीयता के नाम पर भड़काते है. अपने राजनीतिक फायदे का इस्तेमाल करते है.. ईटीवी भारत ने 'द रेड लैंड' की टीम से खास बातचीत की.


Body:इस फ़िल्म की एक खासियत यह है कि वेब सीरीज में दबंग ठाकुर की भूमिका में रील लाइफ का यह हीरो रियल लाइफ का सिंघम है. यूपी पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत अनिरुद्ध सिंह इस वेव सीरीज का लीड एक्टर है. यहीं नहीं पूर्वांचल में एक दबंग और रॉबिनहुड पुलिसकर्मी की छवि रखने वाले अनिरुद्ध सिंह के नाम दर्जनों इनकाउंटर दर्ज है. हालांकि इस फ़िल्म में विपरीत करेक्टर प्ले कर रहे है. जिसमें एक दबंग भू माफिया के रोल में है.

वेब सीरीज के निर्देशक विवेक श्रीवस्तव ने बताया कि 'द रेड लैंड' जातिवाद पर आधारित है की राजनीति में कैसे इसका इस्तेमाल किया जाता है. इसी को लेकर संघर्ष पर पूरी कहानी की पटकथा लिखी गई है. इसमें कहानी दो तानाशाह भाइयों के इर्द-गिर्द घूमता है. जिन्होंने तीन दशक से अधिक समय तक अपनी शर्तों पर जमीन पर शासन किया. जब एक युवा लड़का अजीत यादव के रूप में इनके खिलाफ बगावती तेवर दिखाते हुए सामने आता है तो चीजें बदल जाती हैं, जो उनके ड्राइवर का बेटा होता है। फिर जातिवाद, सत्ता और लालच की लड़ाई शुरू होती है. इसमें कालेज के छात्रों को जातीयता के नाम पर भड़काया जाता है और लड़ाते है.

वहीं इस वेब सीरीज में मुख्य अभिनेत्री की भूमिका रही मदालसा शर्मा ने बताया कि वे इसमें साधारण परिवार की लड़की की भूमिका में है. जो परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण नाचती है. लेकिन फ़िल्म में बढ़ते समय के साथ रोल भी बदलता जाता है.

वॉक थ्रू कमलेशConclusion:Kamalesh giri
Chandauli
9452845730

Note - send by wrap
Last Updated : Oct 17, 2019, 9:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.