चंदौली : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी अपनी बोट यात्रा के अंतिम पड़ाव पर पुलवामा हमले में शहीद हुए चंदौली के शहीद अवधेश यादव के घर पहुंची थी. वहां उनकी पत्नी समेत परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान वहां पर मीडिया को जाने से बैन किया गया था. शुक्रवार को इस मुलाकात का वीडियो सामने आया है, जिसमें प्रियंका शहीद की पत्नी को ढांढस बंधाते हुए कह रही हैं कि मैं आपका दुख समझ सकती हूं. मेरे पिता की भी ऐसे ही मौत हुई थी.
बुधवार को प्रियंका गांधी शहीद अवधेश के पिता से किए वादे को पूरा करने उनके घर पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने परिजनों से मुलाकात की और हर संभव मदद का भरोसा जताया था.वहां मीडिया को प्रतिबंधित किया गया था. अब उस मुलाकात का वीडियो सामने आ गया है. शहीद की पत्नी से बातचीत में प्रियंका गांधी कहती नजर आ रही हैं किहम आपके साथ हैं. हमें मालूम है कि काफी लोग आकर आपसे यह बात करते होंगे लेकिन हमारे परिवार में भी ऐसा हुआ था, तो हम इस दुख को समझ सकते हैं. मेरे पिताजी की भी मौत ऐसे ही हुई थी, तब मेरी उम्र सिर्फ 19 साल थी. मैं समझती हूं कैसा लगता था उस समय, जाता नहीं है दिल से, लेकिन समय के साथ साथ फिर आदत पड़ जाती है. हौसला रखना पड़ेगा. उन्होंने देश के लिए बलिदान दिया है. अब आप लोगों धीरज रखना पड़ेगा..
गौरतलब है कि 14 फरवरी को हुई पुलवामा घटना के बाद जब शहीद का पार्थिव शरीर उनके घर पहुंचा था, उस वक्त प्रियंका गांधी ने शहीद के पिता से फोन पर बात की थी. इस दौरान उन्होंने वादा किया था कि जब भी वे इधर आएंगी, तो उनके घर जरूर आएंगी. इस दौरान शहीद की पत्नी से बातचीत के अलावा कैंसर से पीड़ित मां के इलाज के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिया था.