चंदौली: जिले में तेज हवाओं के कारण शॉर्ट सर्किट के लगातार मामले सामने आ रहे हैं. शॉर्ट-सर्किट की वजह से जनपद में आधा दर्जन जगहों पर गेहूं की फसल जलकर राख हो चुकी हैं. बढ़ते शॉर्ट-सर्किट के मामलो को देखते हुए बिजली विभाग ने विद्युत आपूर्ति की सप्लाई शेड्यूल में परिवर्तन किया है. कुंडा-भुपौली फीडर से आने वाली विद्युत आपूर्ति अब सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बाधित रहेगी. शाम 5 से सुबह 9 बजे तक विधुत आपूर्ति बहाल रहेगी.
फसल में आग लगने की वजह से लिया गया फैसला
अवर अभियंता सजंय पटेल ने बताया कि जिले में तेज हवाओं के चलते लगातार शॉर्ट सर्किट के मामले सामने आ रहे हैं. शॉर्ट सर्किट की वजह से खेतों में आग की घटनाएं बढ़ रही हैं. किसानों की समस्या को देखते हुए उच्चधिकारियों के निर्देश पर विद्युत आपूर्ति के शेड्यूल में बदलाव किया गया है. विद्युत आपूर्ति के शेड्यूल में बदलाव की वजह से किसानों की खेत में आग लगने की घटनाएं रोकी जा सकें.
इसे भी पढ़ें: जूठी थाली में खाना परोसता है IRCTC का स्टॉल, वीडियो वायरल होने पर किया सीज
शार्ट सर्किट की वजह से कई बार लग चुकी है आग
जिले में मंगलवार को दो जगह शार्ट-सर्किट की वजह से आग गई. आग से जलकर कई बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. पिछले दिनों बरहनी क्षेत्र में अरहर की फसल में आग लगने की वजह से अरहर की फसल जल गई थी.