ETV Bharat / state

चंदौली में धर्म विशेष पर अभद्र टिप्पणी करना युवक को पड़ा महंगा, पुलिस ने भेजा जेल - चन्दौली में धर्म विशेष पर अभद्र टिप्पणी

चंदौली में धर्म विशेष पर अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक को पुलिस ने जेल भेज दिया है. पुलिस ने सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करते हुए पोस्ट किया था.

etv bharat
धर्म विशेष पर अभद्र टिप्पणी करने पर गिरफ्तार युवक
author img

By

Published : Jun 14, 2022, 7:25 PM IST

चंदौली: सैयदराजा पुलिस ने धार्मिक उन्माद फैलाने और सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने के आरोप एक व्यक्ति को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. युवक ने सोशल मीडिया पर धर्म विशेष पर अभद्र टिप्पणी की थी, जिसका पुलिस ने संज्ञान लिया था. आरोपी स्वतंत्र कुमार गौतम पुत्र मुराहू राम सैयदराजा थाना अंतर्गत वार्ड नंबर 1 अंबेडकर नगर कस्बा निवासी है.


सैयदराजा थाना प्रभारी शेषधर पांडेय ने मंगलवार को बताया कि स्वतंत्र कुमार गौतम ने 12 जून को सोशल मीडिया पर धर्म विशेष के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करते हुए पोस्ट की थी. पुलिस ने इसके बाद युवक के खिलाफ 505 (2) आईपीसी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है. धार्मिक उन्माद फैलाने वालों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें-पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी को लेकर हिंसा: 16 जून को बजरंग दल का देशव्यापी प्रदर्शन

गौरतलब है कि जुमे की नमाज के बाद प्रदेश भर में फैली हिंसा पर पुलिस की ओर से माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों को चेतावनी दी गई थी. साथ ही पुलिस ने कंट्रोल रूम का नंबर जारी किया गया है. वहीं, लोगों से सोशल मीडिया पर भी भड़काऊ पोस्ट न डालने और न शेयर करने का सुझाव दिया है. पुलिस ने चेताया है कि अगर कोई व्यक्ति ऐसा कृत्य करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सकती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

चंदौली: सैयदराजा पुलिस ने धार्मिक उन्माद फैलाने और सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने के आरोप एक व्यक्ति को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. युवक ने सोशल मीडिया पर धर्म विशेष पर अभद्र टिप्पणी की थी, जिसका पुलिस ने संज्ञान लिया था. आरोपी स्वतंत्र कुमार गौतम पुत्र मुराहू राम सैयदराजा थाना अंतर्गत वार्ड नंबर 1 अंबेडकर नगर कस्बा निवासी है.


सैयदराजा थाना प्रभारी शेषधर पांडेय ने मंगलवार को बताया कि स्वतंत्र कुमार गौतम ने 12 जून को सोशल मीडिया पर धर्म विशेष के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करते हुए पोस्ट की थी. पुलिस ने इसके बाद युवक के खिलाफ 505 (2) आईपीसी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है. धार्मिक उन्माद फैलाने वालों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें-पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी को लेकर हिंसा: 16 जून को बजरंग दल का देशव्यापी प्रदर्शन

गौरतलब है कि जुमे की नमाज के बाद प्रदेश भर में फैली हिंसा पर पुलिस की ओर से माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों को चेतावनी दी गई थी. साथ ही पुलिस ने कंट्रोल रूम का नंबर जारी किया गया है. वहीं, लोगों से सोशल मीडिया पर भी भड़काऊ पोस्ट न डालने और न शेयर करने का सुझाव दिया है. पुलिस ने चेताया है कि अगर कोई व्यक्ति ऐसा कृत्य करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सकती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.