चंदौली: जिले में रोड डायवर्जन के नाम पर पुलिस ड्राइवरों की पिटाई कर रही है. जहां पुलिस ने ड्राइवर के साथ गाली गलौज और मारपीट की है. डंडे से पिटाई के दौरान ड्राइवर का हाथ फ्रैक्चर हो गया. ड्राइवर ने पुलिस पर धन उगाही का भी आरोप लगाया है.
पुलिस पर ड्राइवर की पिटाई का आरोप
- मामला अलीनगर थाना क्षेत्र का है.
- ड्राइवर नीरज यादव सोनभद्र से ट्रक में सीमेंट लादकर चन्दौली जा रहा था.
- ट्रक लेकर गोधना मोड़ पहुंचा तभी पुलिस ने गाड़ी रुकवा ली और वापस भेज दिया.
- ड्राइवर वहां तैनात पुलिस कर्मी के पास पहुंचा और चन्दौली जाने की बात कहते हुई ट्रक छोड़ने की बात कहने लगा.
- पुलिस कर्मियों ने ड्राइवर के साथ गालीगलौज और मारपीट शुरू कर दी.
- मारपीट में ड्राइवर नीरज यादव का हाथ फ्रैक्चर हो गया.
- घटना से नाराज ट्रक मालिक मौके पर पहुंचा और घटना पर आक्रोश जताते हुए कप्तान और सीओ को अवगत कराया.
- मामले में कार्रवाई की मांग की और कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.
- बीते दिनों नौबतपुर बॉर्डर पर भी बिहार पुलिस के जवानों का ट्रक ड्राइवरों को पिटते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था.
इसे भी पढ़ें-चंदौली: सड़क हादसे में फौजी समेत 4 घायल
यूपी बिहार बॉर्डर पर बीते 28 दिसम्बर को कर्मनाशा पुल क्षतिग्रस्त हो गया था. जिसके बाद एनएच 2 पर आवागमन बाधित हो गया था. एनएचएआई ने अल्टरनेट विकल्प के तौर पर एक तरफ पुल का निर्माण कराया था. जिस पर यूपी बिहार के जिला प्रशासन ने शेड्यूल के हिसाब से गाड़ियों को छोड़ने का प्रबंध किया.