चंदौलीः जिले की अलीनगर पुलिस ने शनिवार को रेप के दो आरोपियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अभियुक्तों पर विभिन्न धाराओं में कार्रवाई करने में जुटी है.
ये है पूरा मामला
दरअसल पंचायत चुनाव के मद्देनजर एसपी अमित कुमार के निर्देश पर जिले में अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में चंदौली की अलीनगर पुलिस ने मुखबिर की जानकारी पर गैंगरेप के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इन दोनों की गिरफ्तारी सिंधिताली गांव के पास से की गयी है.
मामले का खुलासा करते हुये अलीनगर पुलिस ने बताया कि पकड़े गये अभियुक्तों का नाम अजय मौर्या और उसकी सहयोगी रीता देवी है. जिनके खिलाफ अलीनगर थाने में कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल अभियुक्तों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.