चन्दौली: जिले की सकलडीहा पुलिस ने 6 साल बाद 50 हजार के इनमियां बदमाश संतोष भारती उर्फ मछेन्द्र को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास असलहा और कारतूस बरामद किया है. गिरफ्तार अभियुक्त लूट, हत्या के प्रयास समेत कई गंभीर मामलों में वांछित चल रहा था. मुखबिर की सूचना पर सकलडीहा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है.
दरअसल, बलुआ थाना क्षेत्र के टांडाकला निवासी संतोष भारती ने 28 अक्तूबर 2016 को अमावल निवासी महेश सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी. संतोष भारती ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि, वह अपने रिश्तेदार के यहां धरहरा गांव में रहता था. महेश सिंह भी धरहरा में ही रहता था. महेश सिंह को उसने जमीन के बदले 60 हजार रुपये दिए थे. लेकिन महेश ने न तो जमीन दी और न ही पैसे वापस किये थे. पैसे मांगने पर वह उसे गाली देकर भगा देता था. इसलिए उसने महेश की हत्या करने की योजना बनाई. इसके बाद मौका देखकर महेश की गोली मार कर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि इसके बाद संतोष अपराधियों के संपर्क में आकर छोटे- मोटे अपराध करने लगा. लेकिन पुलिस आरोपी संतोष की तलाश में जुटी हुई थी. पुलिस ने आरोपी पर 50 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया था.
इसे भी पढ़े- वाराणसी: ड्राइवर-खलासी शूटआउट मामले में शूटर अनुज झा समेत दो गिरफ्तार
एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सकलडीहा कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने 50 हजार के इनामी अपराधी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. बुधवार की रात धरहरा मड़ई तिराहे पर अपराधी अपनी बाइक से आता हुआ नजर आया. पुलिस ने टार्च की रोशनी देकर रुकने का इशारा किया तो गाड़ी की स्पीड बढ़ाकर वह भागने लगा. थोड़ी दूर जाकर वह बाइक से गिर पड़ा तो पैदल ही खेतों की ओर भागा. आरोपी संतोष ने पीछा कर रही पुलिस पर फायरिंग भी की. इस मुठभेड़ में सकलडीहा पुलिस घायल होने से बच गई. पुलिस ने मौका पाकर आरोपी को पकड़ लिया. पुलिस ने आरोपी से तमंचा और चोरी के रुपये बरामद किए है. पुलिस ने अभियुक्त पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप